लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 10 Aug 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

‘सम्मान पेंशन योजना’

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के टाउनहॉल में आयोजित सम्मेलन में राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की ‘कुटुंब पेंशन योजना’ का नाम ‘सम्मान पेंशन योजना’ कर दिया है।

प्रमुख बिंदु

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए इस योजना का नाम सम्मान योजना कर दिया गया है।
  • इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करके उनके योगदान की सराहना की गई।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के जीवन स्तर को सुधारना व उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

राजस्थान Switch to English

‘खेल साक्षरता मिशन’

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता और इससे नई पीढ़ी को जोड़ने के लिये चलाए गए ‘खेल साक्षरता मिशन’ चल वाहन का राजभवन में अवलोकन किया।

प्रमुख बिंदु

यह वाहन विभिन्न राज्यों से होता हुआ सोमवार को जयपुर पहुँचकर नई दिल्ली के लिये रवाना हुआ।

राज्यपाल मिश्र ने देशभर में ‘स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ’के अंतर्गत इस वाहन के जरिये ओलंपिक खेलों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने और इनके बारे में जागरूकता के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ’संस्था द्वारा खेलों से जुड़ी शब्दावली, खेल संस्कृति और विभिन्न खेलों के बारे में बनायी गयी ‘खेल प्रवेशिका’ के जरिये ओलंपिक खेलों के बारे में जागरूकता प्रयासों की भी उन्होंने तारीफ की।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि खेल संस्कृति का विकास सभी स्तरों पर होना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने और इसके लिये सभी स्तरों पर प्रोत्साहन दिये जाने के लिये ऐसे प्रयासों को महत्त्वपूर्ण बताया।


राजस्थान Switch to English

66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता

चर्चा में क्यों?

राजस्थान में अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में सात व आठ अगस्त को 66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के फाइनल में जयपुर की नंदिनी नागौरी ने अजमेर की राधिका शर्मा को हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में अजमेर के हर्ष श्रीवास्तव ने जयपुर के विवेक भार्गव को हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता।
  • दो दिवसीय प्रतियोगिता में जोधपुर, सिरोही, पाली, अलवर, बीकानेर, जयपुर, चुरू, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालौर, उदयपुर, गंगानगर, भरतपुर, दौसा व आयोजक अजमेर ज़िले के कुल 86 प्रतिस्पर्द्धियों ने लगभग 25 हज़ार रुपये की प्राइजमनी वाली प्रतियोगिता में अपने पैडल्स के कौशल का परिचय दिया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय टेबिल टेनिस संघ तथा राजस्थान टेबिल टेनिस संघ देश व राज्य के उन चुनिंदा खेल संघों में से हैं, जिन्होंने सत्र 2020 तथा सत्र 2021 के भीषण वैश्विक महामारी के दौर में भी खिलाड़ियों व खेल के उत्साहवर्द्धक के लिय एसओपी का निर्वाहन करते हुए समस्त राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएँ संपन्न करवाई।

हरियाणा Switch to English

हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी देश की पहली पैसेंजर ट्रेन

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारतीय रेलवे ने हरित ऊर्जा और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हरियाणा में हाइड्रोजन ईंधन सेल के जरिये ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

प्रमुख बिंदु

  • ‘राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन’ के अंतर्गत हरियाणा में ‘सोनीपत-जींद’ के 89 किलोमीटर रेलवे मार्ग पर देश में पहली बार हाइड्रोजन ईंधन से पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। 
  • भारत में डीएमयू (डीजल मल्टिपल यूनिट) में इसके इस्तेमाल का फैसला लिया गया है। शुरुआती दौर में दो डीएमयू रेक में बदलाव करके हाइड्रोजन ईंधन सेल लगाए जाएंगे। 
  • गौरतलब है कि ‘पेरिस जलवायु समझौता 2015’ के अंतर्गत ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने तथा रेलवे द्वारा ‘जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन’ के अंतर्गत 2030 तक लक्ष्य प्राप्ति हेतु यह निर्णय लिया गया है।
  • जर्मनी और पोलैंड के बाद भारत विश्व का तीसरा देश होगा, जहाँ ‘हाइड्रोजन ईंधन’ आधारित ट्रेन का प्रयोग शुरू किया जा रहा है।

झारखंड Switch to English

आदिवासियों के लिये सैटेलाइट चैनल

चर्चा में क्यों?

हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के लिये उनकी अपनी भाषा का पहला सैटेलाइट टीवी चैनल ‘ट्राइव टीवी’ लॉन्च किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह चैनल संथाली भाषा में प्रसारित होगा। बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज में इस चैनल का मुख्यालय होगा तथा कल्याणी सोल्वेक्स नामक संस्था इसका संचालन करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि संथाली भारतीय संविधान में अधिसूचित 22 भाषाओं में से एक है।
  • संथाली के बाद ट्राइव टीवी की योजना अन्य लोकप्रिय जनजातीय भाषाओं, जैसे- मुंडारी, कुडुख आदि में भी लॉन्च की जाएगी।
  • ट्राइव टीवी का केंद्रबिंदु, झारंखड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल आदि राज्यों पर होगा।

झारखंड Switch to English

KCC एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा के सम्मान में लगभग 2 लाख कृषकों को KCC एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम के तहत कुल 734 करोड़ रुपए वितरित किये।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री द्वारा ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर बिरसा मुंडा एवं अन्य जनजाति नेताओं को सम्मान देते हुए कृषकों को यह धनराशि वितरित की गई।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य कृषकों की आय में वृद्धि करके राज्य में गरीबी को कम करना है। साथ ही पशुधन वितरण से राज्य में उपस्थित कुपोषण की समस्या का भी समाधान करना है।
  • इस अवसर पर झारखंड में कृषकों की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करके राज्य के जीडीपी में कृषि क्षेत्र के योगदान को बढ़ाए जाने की प्रतिबद्धता मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्त की गई।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ की जनजातीय एटलस

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (TRI) द्वारा तैयार की गई जनजातीय एटलस का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु

  • जनजातीय एटलस तैयार करने के मामले में ओडिशा और झारखंड के बाद छत्तीसगढ़ देशभर में तीसरा राज्य बन गया है।
  • इस जनजातीय एटलस में राज्य की जनजातियों की संस्कृति, रीति-रिवाज, बोलियों की जानकारी, जनजातीय आर्ट एवं क्रॉफ्ट, तीज-त्यौहार, नृत्य, जनजातीय पर्यटन, राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों के साथ-साथ राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के संबंध में जानकारी का समावेश किया गया है।
  • साथ ही इस एटलस में आदिवासी उपयोजना क्षेत्र, जनजातीय आश्रम शालाएँ/छात्रावास, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, प्रयास विद्यालय जैसे आधारभूत शैक्षणिक संस्थाओं की जानकारी, राज्य में प्रशासनिक इकाइयाँ, समुदायवार जनजातीय जनसंख्या, लिंगानुपात, शैक्षणिक स्थिति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी का भी समावेश है।
  • इस एटलस में राज्य की 42 जनजातियों के संबंध में संक्षिप्त ज़िलेवार पर्यावास रूपरेखा इंसेट मैप के माध्यम से किया गया है।
  • पर्यावास रूपरेखा के साथ-साथ ज़िलेवार प्रमुखता से निवासरत, जनजाति, वनक्षेत्र एवं विभिन्न परिस्थितियों की जानकारी प्रस्तुत की गई है। इसे चिप्स द्वारा तैयार किया गया है।
  • एटलस में जनगणना 2011 में संस्थान द्वारा किये गए विशेष पिछड़ी जनजातियों के आधारभूत सर्वेक्षण एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की सूचनाओं को भी शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

सीतानदी टाइगर रिज़र्व

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गरियाबंद ज़िले के सीतानदी उदंती टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्रों में बसे पाँच गाँवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार सौंपा।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में गरियाबंद ज़िले के इन पाँच गाँवों के वन अधिकार समितियों को सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार सौंपा है।
  • अब इन पाँच गाँवों को 5553.26 हेक्टेयर (लगभग 14,000 एकड़) के जंगल पर प्रबंधन का अधिकार मिल गया है।
  • सीतानदी उदंती टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्रों में बसे इन गाँवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्य करने के बाद छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहाँ यह अधिकार टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में भी दिया गया है।
  • राज्य में यह पहला मौका है, जब टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दिया गया है। पिछले साल सीतानदी के बफर क्षेत्र में ग्राम करका को यह अधिकार दिया गया था।
  • सीतानदी उदंती टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्रों में बसे जिन पाँच गाँवों को यह अधिकार दिये गए हैं, इनमें ग्राम मासुलखोई (975.58 हेक्टेयर), ग्राम करही (984.92 हेक्टेयर), ग्राम जोरातराई (551.42 हेक्टेयर), ग्राम बरोली (1389.61 हेक्टेयर) और ग्राम बहिगाँव (1651.72 हेक्टेयर) शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ Switch to English

पूना नार्कोम अभियान

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2021 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सुकमा ज़िला पुलिस द्वारा ‘पूना नार्कोम अभियान’ की शुरुआत की गई।

प्रमुख बिंदु

  • इस अभियान के तहत ज़िला मुख्यालय सहित ज़िले के विभिन्न जगहों में ग्रामीण अंचलों के आदिवासी ग्रामीणों के लिये ज़िला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया गया।
  • इसके साथ ही ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
  • इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के साथ शासन की नीतियों के प्रति जागरुकता लाने की दिशा में काम किया जाएगा।
  • पूना नार्कोम अभियान के तहत सुकमा पुलिस द्वारा रोज़गार के क्षेत्र में युवाओं को जागरुक किया जाएगा एवं उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2