नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 09 Jun 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

शिक्षा मंत्री ने इंटरैक्टिव डिजिटल ई-बुक का किया विमोचन

चर्चा में क्यों?

7 जून, 2023 को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इंटरैक्टिव डिजिटल ई-बुक ‘भूलभुलैया खेल पिटारा’का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस डिजिटल ई-बुक को आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग, ज़िला कैथल में कार्यरत हिन्दी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला द्वारा इंटरैक्टिव तरीके से तैयार किया गया है।
  • इस ई -बुक का प्रयोग विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा-कक्ष, डिजिटल लैब, टैब तथा मोबाइल के माध्यम से किया जा सकेगा। इसमें हिन्दी भाषायी दक्षताओं को विकसित करने हेतु सरल एवं रुचिकर पठन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
  • डिजिटल पठन सामग्री का अध्ययन करने के लिये लिंक तथा क्यू आर कोड की सुविधा प्रदान की गई है। विद्यार्थियों को डिजिटल पठन सामग्री पढ़ने के लिये दिये गए लिंक को क्लिक करना होगा तथा उसमें निहित क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। ऐसा करते ही विद्यार्थी हिन्दी दक्षताओं का विस्तृत अध्ययन कर पाएंगे।
  • शिक्षा मंत्री ने बताया कि जब तक विद्यार्थी हिन्दी भाषायी दक्षताओं में दक्ष नहीं बन जाते तब तक वे हिन्दी विषय में अच्छे अंक नहीं ला सकते। हिन्दी दक्षताओं में दक्ष होने पर ही विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर स्वयं दे पाने में समर्थ हो पाते हैं।
  • शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि डॉ. विजय कुमार चावला द्वारा तैयार हिन्दी भाषायी दक्षताओं को विकसित करने हेतु इंटरैक्टिव डिजिटल ई-बुक ‘भूलभुलैया खेल पिटारा’का यह संस्करण बच्चों व अध्यापकों की अपेक्षाओं पर पूर्ण रूप से खरा उतरेगा।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow