छत्तीसगढ़ Switch to English
इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के चार स्टार्टअप को मिला अवार्ड
चर्चा में क्यों?
हाल ही में इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव बंगलूरू में छत्तीसगढ़ राज्य के स्टार्टअप को 4 केटेगरी में बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड प्राप्त हुआ है।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिये 8 और 9 जून को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा बंगलूरू में इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था।
- इस कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप को इमोबिलिटी वर्ग में स्मार्ट यात्री प्राइवेट लिमिटेड, महिला वर्ग में ग्रीनफील्ड इकोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एग्रीटेक वर्ग में सिद्धार्थ एग्रो मार्केटिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी वर्ग में प्रॉमिनेंट इनोवेशन लैब प्राइवेट लिमिटेड को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड प्रदान किया गया।
- इसके आलावा स्टार्टअप इनक्यूबेशन हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय- रबी को सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में सम्मानित किया गया।
- इस कॉन्क्लेव में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संयुक्त संचालक, संजय गजघाटे ने छत्तीसगढ़ राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम व विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे विभिन्न अनुदानों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा निवेशकों को राज्य में स्टार्टअप स्थापित करने व निवेश हेतु आमंत्रित किया।
- उल्लेखनीय है कि इस कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ से 12 स्टार्टअप कंपनियों ने भागीदारी की थी।
छत्तीसगढ़ Switch to English
एकलव्य विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य
चर्चा में क्यों?
9 जून, 2022 को छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों के संपूर्ण विकास के लिये आदिम जाति विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से उन्हें काउंसलिंग सुविधा प्रदान करने हेतु हेल्पलाइन नंबर- 9343007820 लॉन्च किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग अधीक्षक, शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे कर सकते हैं तथा एक्सपर्ट काउंसलर्स से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- उल्लेखनीय है कि देश में संचालित समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में से छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है, जहाँ के एकलव्य विद्यालय के बच्चों की समस्याओं के निदान के लिये इस प्रकार के हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है।
- यह नंबर पूर्व में कुछ ज़िलों में प्रायोगिक रूप से प्रारंभ किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे राज्य स्तर पर जारी किया जा रहा है।
- इसके माध्यम से बच्चों में ऐसे लक्षण, जैसे- उदास व बेहद शांत रहना, ज़्यादातर समय अकेले बिताना, अत्यधिक डर लगना या घबराहट होना, बेहद गुस्सा आना या लड़ाई-झगड़ा करना, लगातार स्कूल न जाना, किसी प्रकार का नशा करना, स्वयं को चोट या हानि पहुँचाना आदि लक्षण दिखने पर इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर परामर्श लिया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ Switch to English
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में चल रही ऑनलाइन सुविधा को मिला इनोवेशन अवार्ड
चर्चा में क्यों?
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में चल रही ऑनलाइन सुविधा को इनोवेशन अवार्ड प्रदान किया गया।
प्रमुख बिंदु
- नई दिल्ली में ईलेट्स द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में यह अवार्ड टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव यू.पी. सिंह ने प्रदान किया।
- इलेट्स समूह ने छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिशनर शैलाभ साहू से मुलाकात कर यह प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
- इस सम्मेलन में देश भर के परिवहन और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
- छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि ‘सारथी योजना’ के अंतर्गत, ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’, योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा आरसी एवं डीएल स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुँचाए जा चुके हैं। इसके कारण आवेदकों को परिवहन कार्यालय में पुन: कार्ड प्राप्त करने आने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- इस योजना के अंतर्गत आरसी एवं डीएल हेतु वर्तमान में केंद्रीकृत नई क्यूआर आधारित प्रणाली अपनाई गई है। क्यूआर स्कैन करते ही गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस की समस्त जानकारी प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल प्राप्त हो जाती है।
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिये चिकित्सकीय जाँच के बाद मेडिकल प्रमाण-पत्र फॉर्म 1ए ऑनलाइन जारी किया जाता है। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है।
- ई-चालान ऐप के माध्यम से वाहन चालकों को सीधे चालान भेजा जा रहा है। फिटनेस में पारदर्शिता के लिये फोटो फिटनेस ऐप बनाया गया है। इसमें जीओ टैग से परिवहन कार्यालय के पास निर्धारित स्थल पर ही वाहन का फोटो लिया जाना अनिवार्य किया गया है।
Switch to English