न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 10 May 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

लखनऊ, नोएडा व गाजियाबाद समेत 15 शहरों में बनेंगे इंडस्ट्रियल पार्क

चर्चा में क्यों?

8 मई, 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिये 15 शहरों में निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किये जाएंगे।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में ‘प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क’ (पीआईपी) बनाने के लिये चिह्नित ज़िलों में योजना का खाका तैयार कर लिया गया है।
  • इस योजना के प्रारंभिक चरण में पीआईपी के दायरे में आने वाले उद्योगों में वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल), रेडीमेड कपड़े, खाद्य प्रसंस्करण, इत्र, पीतल उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के उद्योग शामिल हैं।
  • इसके तहत चिह्नित किये गए ज़िलों में लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, हमीरपुर, जालौन, नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ, आज़मगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज शामिल हैं।
  • राज्य में पीआईपी का विकास उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) के सहयोग से किया जाएगा।
  • इसी संदर्भ में प्रदेश के पहले पीआईपी के लिये उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे ज़मीन चिह्नित कर ली गई है।

राजस्थान Switch to English

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2022

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2022 का समापन हो गया। इसकी शुरूआत 30 अप्रैल को हुई थी।

प्रमुख बिंदु

  • इस मेले में कारोबार एवं डिसप्ले की दृष्टि से समितियों को पुरस्कृत किया गया है। इनमें बिक्री के आधार पर शीर्ष संस्थाओं में प्रथम स्थान पर कॉनफैड, द्वितीय स्थान पर तिलम संघ व तृतीय स्थान पर जयपुर डेयरी रहा।
  • क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में प्रथम स्थान भीनमाल, दूसरा स्थान मथानिया एवं तीसरा स्थान आबूरोड का रहा। इसी तरह से ज़िला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में कोटा, उदयपुर व जोधपुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
  • सर्वश्रेष्ठ डिसप्ले के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में कृभको, इफको तथा शीर्ष सहकारी संस्थाओं में राजफैड, कॉनफैड, तिलम संघ, जयपुर डेयरी एवं अपैक्स बैंक को सम्मानित किया गया।
  • राज्य विशेष के विशिष्ट उत्पादों एवं मसालों की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु मार्केटफैड केरल, इरोड, पंजाब, टैनफैड तमिलनाडु की सहकारी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
  • ज़िला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में उदयपुर, श्रीगंगानगर व कोटा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार केवीएसएस की श्रेणी में नागौर, आबूरोड एवं जोधपुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

मध्य प्रदेश Switch to English

दुबई में एटीएम प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश पवेलियन का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को दुबई में अरब ट्रेवल मार्केट (एटीएम) प्रदर्शनी में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के महावाणिज्य दूत अमनपुरी और रूपिंदर बराड़, अतिरिक्त महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के पवेलियन का उद्घाटन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • मध्य प्रदेश पवेलियन में चल रहे आयोजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के समक्ष राज्य की संस्कृति और समृद्ध वन्य जीवन का प्रदर्शन किया जा रहा है।
  • मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु पिछले वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा यूएसए, यूके, यूरोप, चीन, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में एक अभियान शुरू किया गया था।
  • एटीएम, 2022 का उद्घाटन ‘अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और पर्यटन का भविष्य’ विषय के साथ किया गया है।
  • यह पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र में आउटबाउंड और इनबाउंड पर्यटन पेशेवरों के लिये एक मंच के साथ-साथ सबसे बड़े यात्रा और पर्यटन आयोजनों में से एक है, जो कि प्रत्येक वर्ष दुबई में आयोजित किया जाता है।

हरियाणा Switch to English

ज़िला सुशासन सूचकांक

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य में सर्वांगीण विकास के लिये ज़िला सुशासन सूचकांक तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • इस सूचकांक के माध्यम से ज़िला स्तर पर तुलनात्मक अध्ययन कर एक राज्यस्तरीय विकास सूचकांक तैयार किया जा सकेगा।
  • यह ज़िलों के बीच विकास के संबंध में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा सुनिश्चित करेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के विकास सूचकांक में वृद्धि होगी।
  • यह सूचकांक जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा निर्मित सूचकांक के अनुरूप होगा।
  • गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा 10 सेक्टरों पर 58 विकास सूचकांक तैयार किये गए हैं।
  • ये 10 सेक्टर्स हैं- कृषि और संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, नागरिक अवसंरचना और सुविधाएँ, समाज कल्याण और विकास, वित्तीय समावेशन, न्याय और जनता सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रीय शासन।

झारखंड Switch to English

मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना’ में विगत ढ़ाई वर्ष में तीन गुना लाभ स्वरोज़गार अपनाने वालों को दिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • इसके तहत पिछले वित्तीय वर्ष में 3,976 युवाओं के बीच 59.61 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है। परिणामस्वरूप स्वरोज़गार के लिये विगत दो वर्ष में तीन गुना युवाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
  • नई सरकार के गठन के साथ ‘मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना’ को पुन: शुरू कर इसका लाभ वर्ष 2021-22 से ही दिया जा रहा है।
  • इसके तहत राज्य के 18 से 45 वर्ष के युवा नागरिकों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिये न्यूनतम दर पर 25 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाता है। इसके साथ-साथ 40% अनुदान (सब्सिडी) या 5 लाख रुपए सरकार की तरफ से प्रदान किया जाता है।
  • योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग के नागरिक एवं सखी मंडल की महिलाएँ ही प्राप्त कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ Switch to English

बस्तर में रेशम मिशन के तहत रैली कोसा का समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा चालू वर्ष से लघु वनोपज संघ के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोसा कोकून खरीदने का आदेश जारी कर दिया गया।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिवस चालू वित्तीय वर्ष के बजट भाषण में बस्तर संभाग में रेशम कीट पालन तथा कोसा उत्पादन करने वाले आदिवासी-वनवासी कृषकों के हित में  रेशम मिशन प्रारंभ करने की घोषणा की थी।
  • छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा बस्तर संभाग में इसके समर्थन मूल्य पर संग्रहण के लिये क्रय दर निर्धारित की गई है।
  • शासन के इस महत्त्वपूर्ण निर्णय से अब रैली कोसा के उत्पादन और प्रसंस्करण का दोहरा लाभ स्थानीय निवासियों को मिलेगा।
  • राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने बताया कि राज्य में रैली कोसा के स्थानीय प्रसंस्करण को बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर रोज़गार बढ़ाने हेतु राज्य लघु वनोपज संघ तथा रेशम संचालनालय के बीच एमओयू किया गया है।
  • इस एमओयू के अनुसार लघु वनोपज संघ द्वारा क्रय किया गया कोकून रेशम विभाग को प्रदान किया जाएगा।
  • रेशम विभाग द्वारा बस्तर संभाग में 740 हितग्राहियों का चयन करके उन्हें रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण देना भी प्रारंभ कर दिया गया है।
  • गौरतलब है कि राज्य में 8 से 10 करोड़ रैली कोसा-कोकून का उत्पादन होता है। रैली कोसा संग्रहण मुख्य रूप से 7 ज़िला यूनियन जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागाँव, केशकाल, नारायणपुर तथा कांकेर में होता है।

उत्तराखंड Switch to English

रामगढ़ में विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रथम परिसर का भूमिपूजन

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के 162वें जन्मोत्सव वर्ष समारोह में शिरकत कर विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रथम परिसर के लिये भूमिपूजन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस विश्वविद्यालय का निर्माण नैनीताल ज़िले के रामगढ़ में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ पहाड़ी पर ही टैगोर हिल बसा है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ वर्षों पहले आकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने साहित्य लिखकर विश्व के नक्शे में रामगढ़ का नाम अमिट कर दिया था।
  • इस विश्वविद्यालय को बनाने के लिये मुख्यमंत्री ने 45 एकड़ भूमि ‘शांति निकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालय’ नामक ट्रस्ट को दान की थी।

उत्तराखंड Switch to English

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी को ‘उत्तराखंड रत्न’ सम्मान

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2022 को ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल संस्था की ओर से नैनीताल में मनाई गई 44वीं वर्षगाँठ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रो. एन.के. जोशी को ‘उत्तराखंड रत्न’ से सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • प्रो. जोशी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, विश्वविद्यालय में लागू नवाचार, अभिनव, नवप्रवर्तन कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के साथ की गई अकादमिक सेवाओं को रेखांकित करते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
  • प्रो. जोशी के प्रयासों से कुमाऊँ विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के शीर्ष केंद्र के रूप में जगह बना रहा है।
  • प्रो. जोशी के प्रयासों के चलते उच्च शिक्षा संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में कुमाऊँ विश्वविद्यालय को फार्मेसी कैटेगरी में 58वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं QD एशिया रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 551-600 स्थान मिला है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2