हरियाणा Switch to English
हरियाणा के राज्यपाल ने श्रीनगर विचार नाग मंदिर का दौरा किया
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्रीनगर में प्राचीन वाचर (विचार) नाग शिव मंदिर का दौरा किया और कश्मीरी नव वर्ष नवरेह के अवसर पर एक विशेष पूजा में कश्मीरी पंडितों के साथ शामिल हुए।
मुख्य बिंदु:
- यात्रा के दौरान, उन्होंने 'सप्तर्षि प्रणाली' के 5,100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कैलेंडर जारी किया।
- वाचर (विचार) नाग मंदिर को 1990 के दशक में बंद कर दिया गया था जब बढ़ते उग्रवाद के मद्देनज़र पंडितों ने घाटी छोड़ दी थी।
नवरेह
- यह कश्मीरी हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने (मार्च-अप्रैल) के शुक्ल पक्ष के पहले दिन मनाया जाता है।
- यह संस्कृत शब्द 'नव-वर्ष' है जिससे 'नवरेह' शब्द बना है।
- कश्मीरी पंडित नवरेह त्योहार को अपनी देवी शारिका को समर्पित करते हैं और त्योहार के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
Switch to English