नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मध्य प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 07 Nov 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और ज़िला निर्वाचन अधिकारी होंगे पुरस्कृत

चर्चा में क्यों?

6 नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।  

प्रमुख बिंदु 

  • यह नवाचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा किया जा रहा है। 
  • गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा।  
  • निर्वाचन कार्य में बीएलओ की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश के 690 बीएलओ को पुरस्कार के रूप में 5-5 हज़ार रुपए की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी। 
  • इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ज़िले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 230 विधानसभा क्षेत्रों में से शीर्ष-3 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को 1-1 लाख रुपए पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। 
  • इनके अलावा शीर्ष-3 कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी और ज़िला नोडल अधिकारी (स्वीप) को संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं ज़िले में स्वीप गतिविधियों के लिये 5-5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। 
  • चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में दिया जाएगा। 

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow