प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 09 Nov 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

‘प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2021 को राजस्थान  के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ज़िले में नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ का शुभारंभ किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • श्रम राज्य मंत्री ने शिविर में खुदनपुरी निवासी श्रीमती माया देवी सैनी को पहला पटेा प्रदान किया। 
  • इस अवसर पर अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि इस अभियान की धारा 69 ए से आमजन के काम आसानी से हो सकेंगे। 
  • गौरतलब है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु 2 अक्टूबर, 2021 से ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021’ का शुभारंभ किया गया था। 
  • हालाँकि अलवर तथा धौलपुर में पंचायत चुनाव तथा प्रतापगढ़ एवं उदयपुर में पंचायत उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर को आरंभ नहीं हुआ था।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow