उत्तर प्रदेश Switch to English
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की छठी बटालियन स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रमुख बिंदु
- यूपीएसएसएफ का गठन सितंबर 2020 में प्रदेश के कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिये किया गया था।
- परिणामस्वरूप जून 2021 में यूपीएसएसएफ की पाँच बटालियन गठित की गई थीं, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर की बटालियन शामिल हैं। यूपीएसएसएफ की प्रथम बटालियन लखनऊ में मेट्रो की सुरक्षा में तैनात है।
- सरकार द्वारा इन सभी बटालियन की स्थापना के लिये पीएसी कमांडेंट को यूपीएसएसएफ के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
- अयोध्या में छठी वाहिनी का गठन उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल नियमावली-2021 के तहत किया गया है।
Switch to English