झारखंड Switch to English
झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
चर्चा में क्यों?
8 फरवरी 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में सॉफ्टवेयर पार्क के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश के छोटे शहरों में डिजिटल संभावना का विस्तार करना चाहती है जिससे युवाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था में भागीदार बनाया जा सके। इसके लिये छोटे शहरों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधीन एक स्वायक्त संस्था सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का गठन किया गया है।
- राज्यों से मिले प्रस्ताव के अनुसार देश में अब तक 63 सॉफ्टवेयर पार्क का गठन हो चुका है। इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने 22 सॉफ्टवेयर पार्क के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- झारखंड के राँची और देवघर में पहले ही ऐसे पार्कों का गठन हो चुका है।
- इसके अलावा मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना को मंजूरी दी थी।
- इस योजना के तहत विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ समान सुविधाओं के विकास के लिये सहायता देना था।
- इस योजना के तहत 19 ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, तीन समान सुविधा केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके तहत झारखंड के आदित्यपुर में क्लस्टर के गठन को मंजूरी दी गई। इस क्लस्टर पर 97।88 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया और 41।48 करोड़ रुपये जारी किया जा चुका है।
झारखंड Switch to English
इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा अवार्ड से सम्मानित गुमला के युवा
चर्चा में क्यों?
8 फरवरी 2023 को झारखंड के गुमला ज़िले के युवाओं द्वारा बनाये गये ऐप ‘द जोहार झारखंड और मुस्कुराए आप गुमला में हैं’ को इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतिष्ठा अवार्ड मिला है।
प्रमुख बिंदु
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोक अभियोजक एके पांडे, डीपीआरओ संजय कुमार और ज़िला प्रेस एसोसिएशन गुमला के महासचिव दुर्जय पासवान द्वारा युवाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- साथ ही शून्य से शिखर तक नाम से गुमला का पहला फेसबुक डिजिटल क्विज कराया गया। वहीं, लाइव इंस्टाग्राम पेज द्वारा से ‘द जोहार झारखंड और मुस्कुराए आप गुमला में’ कार्यक्रम हुआ। इसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
- विजेता मोहम्मद दिलशाद, उमा सिंह, श्रेया पांडे, रंजू कुमारी, रवि कुमार रंजन, ऋषभ धीरज और शशिकांत को पुरस्कार दिया गया।
- इन युवाओं ने ‘द जोहार झारखंड ऐप, मुस्कुराए आप गुमला में हैं’ व गुमला लाइव इंस्टाग्राम पेज बनाए हैं, जिसके माध्यम से राज्य के जितने भी टूरिज्म स्पॉट हैं, उनका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। साथ ही ये सभी युवा प्रकृति संरक्षण पर भी काम रहे हैं। टूरिज्म को लेकर इन युवाओं ने कई अवार्ड भी जीता है।
Switch to English