मुरादाबाद का पीतल बर्तन उद्योग | उत्तर प्रदेश | 09 Jan 2024

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से धार्मिक मूर्तियों, विशेष रूप से भगवान राम की मूर्तियों की मांग में वृद्धि के रूप में हुई है, जिसके परिणामस्वरूप मुरादाबाद के पीतल के बर्तन उद्योग के पुनरुत्थान को प्रोत्साहन मिला है।

मुख्य बिंदु:

उत्तर प्रदेश के एक ज़िला एक उत्पाद कार्यक्रम (ODOP) के मुख्य उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में ODOP उत्पादों की सूची

क्रमांक

ज़िला

उत्पाद 

1.

आगरा

चमड़ा उत्पाद एवं स्टोन/मार्बल से निर्मित सभी हस्तशिल्प उत्पाद

2.

अमरोहा

वाद्य यंत्र (ढोलक) एवं रेडीमेड गारमेंट्स

3.

बागपत

होम फर्नीशिंग

4.

बरेली

ज़री-ज़रदोज़ी एवं बाँस के उत्पाद/सुनारी उद्योग

5.

गोरखपुर

टेराकोटा एवं रेडीमेड गार्मेंट्स

6.

लखनऊ

चिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी

7.

महोबा

गौरा पत्थर

8.

मिर्ज़ापुर

कालीन एवं मेटल उद्योग

9.

सिद्धार्थनगर

काला नमक चावल

10.

वाराणसी

बनारसी रेशम साड़ी