लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 07 Jan 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रदेश भर में होंगे भव्य आयोजन, हर ज़िले को मिलेगा तीन लाख का बजट

चर्चा में क्यों?

6 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ सहित प्रदेश के सभी ज़िलों में भव्य आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्य सचिव के मुताबिक राज्य स्तरीय समारोह लखनऊ के अवश शिल्प ग्राम में होगा। उन्होंने इस आयोजन में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
  • संस्कृति विभाग की ओर से प्रत्येक ज़िले को आयोजन के लिये 3 लाख रुपए का बजट दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई एवं स्वयं सहायता समूहों की ओर से ओडीओपी के स्टाल लगाकर उत्पादों का विक्रय एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
  • ज़िला स्तर पर तीन दिवसीय केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। खेल विभाग की ओर से खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, बालीबाल बाल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ प्रतियोगिताएँ की जाएंगी।

उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश मे वेब सीरीज पर मिलेगी भारी सब्सिडी

चर्चा में क्यों?

5 जनवरी, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में बॉलीवुड के फिल्म निर्देशकों और कलाकारों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि यूपी सरकार प्रदेश में निर्मित होने वाली वेब सीरीज पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25 प्रतिशत तक की छूट की दिशा में काम करने जा रही है।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे के दौरान उनकी बॉलीवुड हस्तियों के साथ हुई बैठक में उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’के तौर पर प्रमोट किया गया।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वेब सीरीज और वेब फिल्मों के साथ ही स्टूडियो और लैब के लिये 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा।
  • बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 64वें और 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’का दर्जा मिला है।
  • फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सब्सिडी की बात की है, उससे नए फिल्म निर्माताओं को मदद मिलेगी।
  • बैठक में अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि ‘बॉलीवुड बायकॉट’टैग को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके। उन्होंने यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँचाने का आग्रह भी किया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2