मध्य प्रदेश Switch to English
मध्य प्रदेश की शिवानी ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में जीता रजत पदक
चर्चा में क्यों?
1 से 7 नवंबर, 2021 तक सर्बिया गणराज्य में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के ग्राम उमरेठ की निवासी सुश्री शिवानी ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है।
प्रमुख बिंदु
- इस चैंपियनशिप में भारत से 30 खिलाड़ियों और मध्य प्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी ने हिस्सा लिया था।
- इसके पहले उन्होंने सितंबर माह में अमेठी में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
- अंडर 23 चैंपियनशिप में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की यह दंगल गर्ल दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
मध्य प्रदेश Switch to English
एम्स भोपाल में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का उद्घाटन
चर्चा में क्यों?
7 नवंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं एम्स, भोपाल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वाई.के. गुप्ता ने एम्स में पीएसए प्लांट (ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट) का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- सीएसआर स्कीम में यह प्लांट कोल इंडिया की सहायता से स्थापित किया गया है। ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट वातावरण की हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन करता है।
- प्लांट 1000 लीटर क्षमता का है, जो ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा तथा 300 बेड पर मरीज़ इससे लाभान्वित होंगे।
- इस प्लांट से एम्स, भोपाल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी। अब एम्स, भोपाल में ऑक्सीजन सिलेंडर, मेनीफोल्ड, 30 केएल का लिक्विड मेडिकल टैंक तथा पीएसए प्लांट और 150 से ज़्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जैसे ऑक्सीजन संसाधनों के सभी अलग-अलग तौर-तरीके उपलब्ध होंगे।
मध्य प्रदेश Switch to English
426 मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवासों का वर्चुअल लोकार्पण
चर्चा में क्यों?
6 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी तहसील के 40 ग्रामों में मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना से निर्मित 400 से अधिक आवासों का ग्राम सोमलवाड़ा से शुभारंभ कर हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाया।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि बुधनी के करीब 40 गाँव गत वर्ष बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इन गाँवों में मुख्यमंत्री राहत आवास योजना में 626 आवास स्वीकृत किये गए थे, जिनमें से 400 से अधिक आवासों का शुभारंभ कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया।
- सोमलवाड़ा में हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम में अनेकों गाँव वर्चुअली शामिल हुए। प्रत्येक आवास के लिये मुख्यमंत्री राहत के रूप में 95 हज़ार रुपए, शौचालय निर्माण के लिये 17 हज़ार रुपए और मनरेगा से 90 दिन का रोज़गार भी दिया गया था।
- मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर सोमलवाड़ा में मिनी आँगनबाड़ी और स्कूल भवन के निर्माण के साथ नांदमेर से सोमलवाड़ा तक 6 गाँव को जोड़ने वाले मार्ग तथा पुल निर्माण की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गाँव के उत्पादों और हुनर को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिये महिलाओं के स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण देने के साथ बैंक से वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी तथा उत्पादों के क्लस्टर बनाकर मार्केट भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ज़िला कलेक्टर को सोमलवाड़ा सहित अन्य सभी गाँवों में महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण और प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
Switch to English