न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 08 Oct 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

सक्रिय म्यूकोर्मिकोसिस मामलों वाला राँची एकमात्र ज़िला

चर्चा में क्यों?

7 अक्टूबर, 2021 को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) द्वारा संकलित नवीनतम आँकड़ों के अनुसार झारखंड में राँची एकमात्र ज़िला है, जहाँ वर्तमान में म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के सक्रिय मामले बचे हैं।

प्रमुख बिंदु

  • आईडीएसपी के आँकड़ों के अनुसार, पिछले आठ महीनों में राज्य के 24 ज़िलों में से कम-से-कम 18 ज़िलों में 50 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ फंगल संक्रमण फैल गया था और 31 लोगों की जान चली गई थी। 
  • राज्य में अब तक आए म्यूकोर्मिकोसिस के 168 मामलों में से 66 मामले और 31 मौतों में से 11 मौत राँची में हुई हैं।
  • रिकॉर्ड के अनुसार, झारखंड में 7 अक्टूबर को म्यूकोर्मिकोसिस (जिसे आमतौर पर ब्लैक फंगस के रूप में जाना जाता है) के केवल तीन मरीज़ थे, और उन तीनों का राँची में इलाज़ चल रहा है।
  • वहीं, पूर्वी सिंहभूम में म्यूकोर्मिकोसिस के 25 मामले सामने आए हैं, जो राज्य के ज़िलों में दूसरे स्थान पर है, जबकि हज़ारीबाग में 11 लोग म्यूकोर्मिकोसिस से संक्रमित पाए गए। अन्य प्रभावित ज़िलों में बोकारो में 9, धनबाद और गिरिडीह में 8-8, जबकि रामगढ़ में 7 और पलामू में 6 लोग इससे संक्रमित पाए गए।
  • राज्य में हुई 31 मौतों में राँची में 11, पूर्वी सिंहभूम में पाँच, रामगढ़ में तीन, धनबाद और गोड्डा में दो-दो मौतें तथा बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, हज़ारीबाग और कोडरमा में एक-एक मौत हुई।
  • उल्लेखनीय है कि म्यूकोर्मिकोसिस एक दुर्लभ संक्रमण है, जो मिट्टी, पौधों, खाद और सड़ने वाले फलों एवं सब्जियों में पाए जाने वाले म्यूकर मोल्ड (mucor mould) के संपर्क में आने से होता है। झारखंड ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के बाद इस साल के शुरुआत में म्यूकोर्मिकोसिस को एक महामारी के रूप में अधिसूचित किया था।

झारखंड Switch to English

सीसीएल अस्पतालों में कई ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

7 अक्टूबर, 2021 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, केंद्रीय अस्पताल रामगढ़ और सीएचसी टंडवा में स्थापित 3 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जनता को समर्पित किये।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐम्स ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से देश भर के 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
  • सीसीएल ने बोकारो ज़िला प्रशासन के साथ कोविड अस्पताल, बोकारो में दो 200 एलपीएम पीएसए संयंत्रों के निर्माण के लिये एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये हैं।
  • इसके साथ ही सीएचसी ओरमांझी और सीएचसी सोनाहातु में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन हैं।
  • गांधीनगर अस्पताल में प्लांट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया, वहीं मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने केंद्रीय अस्पताल, रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।
  • कंपनी की सीएसआर नीति के तहत टंडवा, ओरमांझी और सोनाहातु में तीन संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं और इनकी क्षमता 200 एलपीएम है। केंद्रीय अस्पतालों- गांधीनगर और रामगढ़ के संयंत्रों की क्षमता 1,000 एलपीएम है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2