झारखंड Switch to English
झारखंड की प्रीति लकड़ा ने SGFI राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता काँस्य
चर्चा में क्यों?
7 जून, 2023 को झारखंड की प्रीति लकड़ा ने भोपाल में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में काँस्य पदक जीता।
प्रमुख बिंदु
- प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप इवेंट में 11.59 मीटर छलांग लगाकर यह पदक जीता है।
- विदित है कि प्रीति झारखंड सरकार के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (हज़ारीबाग) की प्रशिक्षु एथलीट है। इसी वर्ष उसने जूनियर फेडरेशन कप में भी रजत पदक जीता था।
- गौरतलब है कि खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी। यह इंटरनेशल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन की सक्रिय सदस्य भी है।
- यह संस्था भारत के स्कूलों में खेल के विकास तथा प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्य करती है। इसमें देशभर के स्कूलों से अलग-अलग खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके उनको उचित मंच दिया जाता है।