नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 05 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड के हर ज़िले में गठित होगी सड़क सुरक्षा समिति

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी सुधांशु गर्ग ने बताया कि राज्य के प्रत्येक ज़िले में डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति गठित की जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • इन समितियों का गठन सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।
  • इसमें एसपी, सीएमओ, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, मंत्रालय के प्रतिनिधि, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, निगम-पालिका के ईई एवं किसी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि सदस्य, जबकि स्टेट हाईवेज के अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
  • यह समिति हर ज़िले में सड़क सुरक्षा प्लान बनाएगी, जिसमें ज़िले में बड़े हादसे होने की स्थिति से निपटने के लिये इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी शामिल होगा।
  • महीने में कम-से-कम एक बार इस ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होगी।
  • गौरतलब है कि भारत ब्रासीलिया घोषणा का एक हस्ताक्षरकर्त्ता देश है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया था।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2