मध्य प्रदेश Switch to English
एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में रितिका-नेहा ने जीते मेडल
चर्चा में क्यों?
27 फरवरी से 6 मार्च, 2022 तक अबूधाबी में आयोजित एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में एमपी स्टेट सेलिंग एकेडमी की खिलाड़ी रितिका डांगी और नेहा ठाकुर ने क्रमश: स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीता।
प्रमुख बिंदु
- रितिका डांगी ने ILCA-4 (लेजर 4.7 क्लास बोट) स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता, वहीं नेहा ठाकुर ने इस स्पर्द्धा में
- कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।
- इसके साथ ही भारतीय नौकायन टीम ने एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है।
- रितिका डांगी गाँव ताजपुरा, नरसिंहगढ़ तहसील, ज़िला राजगढ़ की रहने वाली हैं, वहीं नेहा ठाकुर देवास
- ज़िले के हाटपिपलिया तहसील के अमलताज गाँव की रहने वाली हैं।
- एमपी स्टेट सेलिंग एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन और विश्वामित्र अवार्डी जीएल यादव ने बताया कि रितिका और नेहा दोनों ही एशियाई खेलों में पदक की प्रबल दावेदार हैं। अब तक हुए तीन ट्रायल में से दो में दोनों खिलाड़ी पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
मध्य प्रदेश Switch to English
महिला उद्यमिता पर वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
चर्चा में क्यों?
हाल ही में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रबंधन संकाय द्वारा में महिला उद्यमिता परिवर्तन, शुरुआत और वैश्विक क्षमता पर वर्चुअल माध्यम से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ई-सम्मेलन का आयोजन किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ई-सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात वक्ताओं ने अपने व्याख्यान दिये।
- इस सम्मेलन का आयोजन वुमन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (WCCI), एमपी कोचिंग काउंसिल, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) और अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC-RNTU) के तत्त्वावधान में किया गया।
- इस अंतर्राष्ट्रीय ई-सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, शोधकर्ता, छात्र और उद्योग जगत के पेशेवर शामिल हुए। ई-सम्मेलन के अंतिम दिन ‘सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र’की भी घोषणा की गई।
- सम्मेलन में शामिल शोध-पत्रों को आईएसबीएन पुस्तक के रूप में लाया जाएगा।
Switch to English