नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 08 Mar 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

मुख्यमंत्री ने किया ‘कौशल्या मातृत्व योजना’का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

7 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व के लिये पाँच हितग्राहियों को 5-5 हज़ार रुपए के चेक प्रदान कर ‘कौशल्या मातृत्व योजना’का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एकमुश्त 5 हज़ार रुपए की सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है। योजना से बच्चियों के पालन और शिक्षा में मदद मिलेगी।
  • मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में आंगनबाड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, छत्तीसगढ़ महिला कोष से लाभ लेकर महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने वाले स्व-सहायता समूहों को सम्मानित किया।
  • इसी प्रकार उन्होंने ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’और ‘नवा बिहान योजना’के तहत महिला संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारियों को भी सम्मानित किया।
  • उन्होंने इस मौके पर कन्या विवाह योजना कॉफी टेबल बुक, सखी वन स्टॉप सेंटर टेलीफोन डायरेक्ट्री और महिला सशक्तीकरण से संबंधित योजनाओं के ब्रोशर का भी विमोचन किया।
  • मुख्यमंत्री ने बीटीआई ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय महिला मड़ई में प्रदेश भर के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टॉलों का भी अवलोकन किया। बस्तर के महिला समूहों के स्टॉल से मुख्यमंत्री ने बेलमेटल से निर्मित कलाकृति खरीदी और तुरही बजाकर महिलाओं के का उत्साहवर्द्धन किया।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख बच्चे कुपोषण से मुक्त

चर्चा में क्यों?

6 मार्च, 2022 को एक आधिकारिक संचार में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में ‘मुख्यमंत्री पोषण अभियान’एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के चलते पिछले तीन वर्षों में लगभग 1.70 लाख बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं।

प्रमुख बिंदु

  • वर्ष 2016 से 2022 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘वज़न त्योहार’ (वेट फेस्टिवल) के आँकड़ों के अनुसार, कुपोषण की दर में 10.27 प्रतिशत की गिरावट आई है। बाल कुपोषण की दर 30.13 प्रतिशत से घटकर केवल 19.86 प्रतिशत रह गई है।
  • ‘वज़न त्योहार’के तहत विभाग एक विशेष अवधि में सभी बच्चों का वज़न लेता है और वज़न उत्सव के दौरान पोषण स्तर निर्धारित करता है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वेट फेस्टिवल का डेटा बाहरी एजेंसियों द्वारा भी सत्यापित किया जाए।
  • दूसरी ओर राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के आँकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुपोषण राष्ट्रीय औसत से कम है। कुपोषण का राष्ट्रीय औसत 32.1 प्रतिशत है जबकि छत्तीसगढ़ में यह 31.3 प्रतिशत है।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बच्चों में कुपोषण का स्तर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, झारखंड और बिहार राज्यों की तुलना में कम है।
  • इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 2015-16 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर 37.7 प्रतिशत थी जबकि उस समय राष्ट्रीय औसत दर 35.8 प्रतिशत थी।
  • उल्लेखनीय है कि राज्य में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं एनीमिया तथा 15 से 49 वर्ष आयु की महिलाओं में व्याप्त एनीमिया को खत्म करने एवं उनके पोषण स्तर में सकारात्मक सुधार हेतु 2 अक्टूबर, 2019 को ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ आरंभ किया गया था।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2