उत्तर प्रदेश Switch to English
उत्तर प्रदेश की पहली प्राइवेट कृषि मंडी
चर्चा में क्यों?
हाल ही में दिव्या भूमि एग्रीक्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर नगला वोरई गाँव में मंडी बनाने का प्रस्ताव दिया है, इसके बन जाने के बाद यह उत्तर प्रदेश का पहला एफपीओ बाज़ार होगा।
प्रमुख बिंदु
- निजी मंडी आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर 4,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।
- यह बाज़ार 600 किसानों के एक समूह द्वारा संचालित किया जाएगा, जिससे आगरा और उसके आसपास के ज़िलों में कृषि व्यवसाय में सुधार आएगा।
- इस बाज़ार से आगरा-ग्वालियर राजमार्ग के किनारे राजस्थान और मध्य प्रदेश के 30 किलोमीटर क्षेत्र में फैले 40 गाँवों के किसानों को उपज खरीदने और बेचने का मौका मिलेगा।
- आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कृषि उपज मंडी नियमावली में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति या एफपीओ बाज़ार लगाकर क्षेत्रीय किसानों की उपज को खरीद और बेच सकता है।
Switch to English