लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 07 Aug 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

6 अगस्त, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इनमें छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, तिल्दा-नेवरा, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस और महासमुंद शामिल हैं। 

प्रमुख बिंदु  

  • गौरतलब है कि इस महत्त्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना में छत्तीसगढ़ के कुल 32 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास में 1660 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।  
  • प्रधानमंत्री के इस शिलान्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन शामिल हुए। उन्होंने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिये तैयार मॉडल का अवलोकन भी किया।  
  • उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित की जाने वाले इन स्टेशनों पर वाइड कॉनकोर्स, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग रूम, वाणिज्यिक क्षेत्र और रिटेल काउंटर आदि जैसी आधुनिक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।  
  • योजना में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट की परिकल्पना की गई है। अन्य छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा और उन्हें चौड़े एफओबी, अग्रभाग सुधार, प्रतीक्षा क्षेत्र, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।


छत्तीसगढ़ Switch to English

सुब्रतो मुखर्जी कप में बस्तर ज़ोन बना ओवर आल चैंपियनशिप

चर्चा में क्यों?

6 अगस्त, 2023 को 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में बस्तर ज़ोन ने तीन वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर आल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।  
  • चार दिवसीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 14, 17 वर्षीय बालक और 17 वर्षीय बालिका तीन वर्ग में बस्तर ज़ोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर ऑल चैंपियनशिप जीता। दूसरा स्थान सरगुजा जोन और तीसरा स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किये।  
  • गौरतलब है कि बस्तर संभाग की टीम इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

 


छत्तीसगढ़ Switch to English

सैलानियों को जल्द मिलेगी ‘तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज़्म पार्क’की सौगात

चर्चा में क्यों?

5 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संयुक्त ज़िला कार्यालय बालोद के समीप आदमाबाद में निर्माणाधीन ‘तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज़्म पार्क’का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। जल्द ही सैलानियों को इस पार्क की सौगात मिलने वाली है। 

प्रमुख बिंदु  

  • प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास के लिये तेजी से निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। यहाँ सैलानियों के लिये सुविधाओं सहित सुगम पहुँच का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में बालोद ज़िले की प्रमुख एवं जीवनदायिनी तांदुला नदी में निर्मित तांदुला जलाशय के तट स्थित मनोरम प्राकृतिक वादियों को सैलानियों के लिये विकसित किया जा रहा है। 
  • उल्लेखनीय है कि आदमाबाद के समीप स्थित तांदुला जलाशय का तट जंगल एवं हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित होने तथा बेहतरीन प्राकृतिक परिवेश और जरूरी सुविधाओं से युक्त होने के कारण सैलानियों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा है। इस पर्यटन स्थल के विकसित हो जाने से बड़ी संख्या में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।  
  • पार्क के सामने आकर्षक मुख्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहाँ पर्यटकों के रुकने के लिये कॉटेज, मचान, टेंट हाउस के अतिरिक्त रेस्टोरेंट, वाटर बॉडी, बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहाँ चंपा के फूलों के अलावा फलदार पौधों का रोपण भी कराया जा रहा है।  
  • तांदुला जलाशय पर्यटन स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया जा रहा है, जिससे कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहाँ आएँ। पर्यटन स्थल में विभिन्न स्टॉल भी स्थापित किये जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2