इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 06 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

यूपी पुलिस की 25वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता में मुरादाबाद बना चैंपियन

चर्चा में क्यों?

4 दिसंबर, 2023 को मुरादाबाद के डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में संपन्न हुए यूपी पुलिस की 25वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता में मुरादाबाद के घोड़े और घुड़सवार एक बार फिर चैंपियन बन गए। मुरादाबाद ने अपने शानदार प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने कब्ज़े में रखी है।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्य अतिथि एडीजी बरेली जोन पी.सी. मीणा ने विजेता और उप-विजेता टीमों को शील्ड, पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
  • विदित हो कि मुरादाबाद हर प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब अपने नाम करता आ रहा है।
  • 1 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई 25वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता के दौरान टेंट पेगिंग, व्रवो जंप, पुलिस रिमाउंड ड्रेसाज, रिले कॉम्पटीशन गुरु-चेला, मिडले रिले, शो जंपिंग टॉप स्कोर, शो जंपिंग ट्रेनी और नए घोड़े, जंपिंग सिक्सवार की स्पर्द्धा कराई गई।
  • प्रतियोगिता में बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद लखनऊ सहित सात जोन के घोड़े और घुड़सवारों ने प्रतिभाग किया था।
  • अंतिम दिन शो जंपिंग ओपन सिक्सवार स्पर्द्धा में प्रशिक्षण जोन के वीर सिंह अपने घोड़े गुलाब के साथ प्रथम, महेश बाबू अपने घोड़े रिमझित के साथ तथा भगवान सिंह अपने घोड़े मोंटीना के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। घोड़ा अदा के साथ लखनऊ जोन के सत्यम सिंह को तृतीय स्थान मिला।
  • टेंट पेंगिंग व्यक्तिगत स्पर्द्धा में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के एसआई राजनरेश ने डायमंड के साथ पहला, कानपुर जोन के अनुज कुमार घोड़े पार्थ के साथ तथा बरेली जोन के तरुण सांगवान घोड़े फैंटम के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। प्रशिक्षण जोन के वीर सिंह घोड़े भारत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • इस अवसर पर एडीजी पी.सी. मीणा ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में घोड़ों का योगदान सदैव सराहनीय रहा है। आज भी पुलिस कार्यप्रणाली में यातायात नियंत्रण, मेला नियंत्रण और भीड़ नियंत्रण में घोड़े और घुड़सवार पुलिसकर्मियों का कोई विकल्प नहीं है।
  • घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के एसआईएमपी राजनरेश ने व्रवो जंपिंग, टीम टेंट पेगिंग, ड्रेसाज टीम और व्यक्तिगत, गुरु चेला, मिडले रिले, टेंट पेगिंग व्यक्तिगत में पहला स्थान हासिल किया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार घोषित किया गया। प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के घोड़े राठौर को सर्वश्रेष्ठ घोड़े का खिताब मिला।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2