प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

मध्य प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 06 Sep 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश के दो शिक्षक ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित

चर्चा में क्यों?

5 सितंबर, 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों नीरज सक्सेना और ओमप्रकाश पाटीदार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु 

  • गौरतलब है कि इस वर्ष देश भर से 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चुना गया था, जिनमें मध्य प्रदेश के दो शिक्षक भी शामिल थे।
  • रायसेन ज़िले के शासकीय प्राथमिक शाला सालेगढ़ में पदस्थ शिक्षक नीरज सक्सेना को जनजाति इलाके में शिक्षा के स्वरूप को बदलने के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके जुनून की बदौलत भील जनजाति क्षेत्र के बच्चों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि हुई है। बुनियादी आवश्यकताओं में सुधार कर उन्होंने एक आदर्श स्कूल स्थापित किया है।
  • शाजापुर ज़िले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ विज्ञान के लेक्चरर ओमप्रकाश पाटीदार ने शाजापुर के लिये लोक जैव-विविधता पंजी तैयार करवाई है। उन्होंने विज्ञान को तकनीक से जोड़कर आईसीटी का प्रयोग करते हुए विज्ञान जैसे कठिन विषय को विद्यार्थियों के लिये बेहद सरल बना दिया है।
  • गौरतलब है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रतिवर्ष 5 सितंबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है, जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।
  • पुरस्कारों के लिये शिक्षकों का चयन ऑनलाइन तीनस्तरीय चयन प्रक्रिया के ज़रिये पारदर्शी तरीके से किया जाता है।
  • शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के शिक्षकों के अनूठे योगदान को  रेखांकित करना और ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है।

मध्य प्रदेश Switch to English

14 शिक्षक उत्कृष्टता के लिये राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

चर्चा में क्यों?

5 सितंबर, 2022 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रदेश के 14 शिक्षकों को ‘राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने चयनित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित किया।
  • चयनित शिक्षकों में प्राथमिक श्रेणी में 8 एवं माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षक शामिल हैं। प्राथमिक श्रेणी में ममता शर्मा, शा.प्र.शाला रघुनाथपुरा खिलचीपुर (ज़िला-राजगढ़), के.के.कुल्मी शा.क.मा.वि. दशहरा मैदान (ज़िला-उज्जैन), विपिन कुमार फौजदार स.शि. शा.प्रा.शाला सलगापुर संकुल शाहपुर (ज़िला- नरसिंहपुर), केशरी प्रसाद तिवारी शा.पूर्व मा.वि.मार्तण्ड (ज़िला- रीवा), अरुण कुमार पटेरिया शा.मा.शाला चिकटा (ज़िला- निवाड़ी), सरिता सिंह प्रा.शि. शा.प्रा.शाला बालक (ज़िला-अनूपपुर), घनश्याम प्रसाद यादव मा.शि. शा.क. प्रा. आश्रम शाला चिढ़ार (ज़िला- मंडला) और आशाराम कुशवाहा शा.प्रा.शाला मदनपुर (ज़िला- टीकमगढ़) का सम्मान किया गया।
  • इसी प्रकार माध्यमिक श्रेणी में सुधाकर पाराशर प्राचार्य शा.सुभाष उत्कृष्टउ.मा.वि. शिवाजी नगर (ज़िला- भोपाल), विजय कुमार श्रीवास्तव उ.मा.शि. उत्कृष्ट उ.मा.वि.विदिशा (ज़िला- विदिशा), जगदीश गुजराती शा. उत्कृष्ट, उ.मा.वि. बड़वानी (ज़िला- बड़वानी), ज्योत्सना मालवीय शा.हाईस्कूल हुडा (ज़िला- झाबुआ), भूपेंद्र कुमार चौधरी शा. उ.मा.वि. चिमनाखोरी (ज़िला- सिवनी) और सारिका घारू, शा. उ.मा.वि. सॉडिया (ज़िला- नर्मदापुरम) का सम्मान किया गया। 
  • दो अन्य शिक्षक राधाकृष्णन केशरी तथा योगेंद्र कोठारी और विशेष श्रेणी में राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान जबलपुर की सुषम्मा जॉनसन को सम्मानित किया गया।
  • नवाचार एवं नव अनुसंधान के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया, इनमें नर्मदापुरम से नवश्री ठाकुर, आगर मालवा से लोकेश पाटीदार एवं नीमच से मयंक जैन को सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश Switch to English

जनजातीय कार्य विभाग की ‘चैंपियन 90’ योजना का हुआ शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

5 सितंबर, 2022 को जनजातीय कार्य आयुक्त संजय सिंह ने नवोदय शासकीय स्कूल कटारा हिल्स में ‘चैंपियन-90’ योजना का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु 

  • अपर संचालक अनुसूचित जाति विकास संजय वार्ष्णेय ने कहा कि ‘चैंपियन-90’ योजना द्वारा शासकीय विद्यालयों के एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिये व्यावसायिक एप्रोच के साथ व्यवस्थित कोचिंग मुहैया कराई जा रही है।
  • इस आवासीय कोचिंग में फिटजी की कोचिंग के साथ अंग्रेज़ी और साइकोलॉजी विषय के शिक्षक भी पढ़ाएंगे। सभी बच्चों के भोजन, आवास एवं पढ़ाई की सर्वोत्तम व्यवस्था की जाएगी।
  • शिक्षक दिवस पर चैंपियन-90 कोचिंग के लिये स्क्रीनिंग टेस्ट द्वारा चयनित 80 बच्चों को फिटजी संस्था द्वारा स्टडी किट और टैबलेट वितरित किये गए।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग ने निजी कोचिंग संस्थान फिटजी के साथ मिलकर ‘चैंपियन-90’ पहल शुरू की है। यह संस्थान अपने सी.एस.आर. फंड से इन विद्यार्थियों को सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कोचिंग सुविधा देगा।
  • इसके साथ ही हर विद्यार्थी को शैक्षणिक तैयारी के लिये एक टैबलेट भी नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। यह टैबलेट कोचिंग संस्थान के शैक्षणिक सॉफ्टवेयर से जुड़ा होगा। इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सामग्री उपलब्ध होगी। साथ ही, उन्हें अन्य ज़रूरी शैक्षणिक किताबें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2