प्रदेश का पहला सर्वसुविधायुक्त रिसॉर्ट | छत्तीसगढ़ | 06 Jun 2022
चर्चा में क्यों?
4 जून, 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागाँव ज़िले के केशकाल ब्लॉक के खाले मुरवेंड में प्रदेश के पहले सर्वसुविधायुक्त रिसॉर्ट ‘लिमदरहा मिड-वे’ का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- 7 करोड़ रुपए की लागत से बना लिमदरहा मिड-वे रिसॉर्ट प्रदेश का पहला सर्वसुविधायुक्त रिसार्ट है, जहाँ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के व्यंजन मिलेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के सुझाव पर यहाँ गेम जोन विकसित करने की घोषणा की। पर्यटकों के लिये रिसॉर्ट में फूड चेन के साथ ही टॉयलेटयुक्त कॉटेज भी बनाया जाएगा।
- लिमदरहा मिड-वे रिसॉर्ट केशकाल घाट से लगा हुआ है, यहाँ अगले एक-दो सालों में 40 कॉटेज निर्माण की योजना है, वहीं अगले 6 महीनों में पर्यटकों के लिये कन्वेंशन हाल भी तैयार किया जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि केशकाल घाट बस्तर का प्रवेश द्वार है। यह अपनी घुमावदार सड़कों के लिये प्रसिद्ध है।