बिहार Switch to English
वैशाली के रितिक आनंद ने ब्राजील में जीता गोल्ड
चर्चा में क्यों?
5 मई, 2022 को बिहार के रितिक आनंद ने ब्राजील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिंटन ओलंपिक में भारत के लिये स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
प्रमुख बिंदु
- रितिक आनंद ने ब्राज़ील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिंटन टूर्नामेंट के टीम इवेंट में देश का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
- गौरतलब है कि रितिक आनंद ने चीन में आयोजित वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2019 में अंडर-19 बॉयज डबल और मिक्स डबल में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये थे।
- ऑल इंडिया स्पॉट काउंसिल ऑफ द डेफ की ओर से 24वें समर डेफ बैंडमिंटन प्रतियोगिता के लिये चयनित खिलाड़ियों में रितिक आनंद, रोहित भाकर, अभिनव, आदित्य यादव गौरांशी, जेर्लिन तथा श्रेया सिंगला शामिल हैं।
Switch to English