विश्व का सबसे पुराना भूत मेला मध्य प्रदेश में | मध्य प्रदेश | 06 Apr 2024
चर्चा में क्यों?
भूत मेला, एक 400 वर्ष पुराना मेला है जो प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश के मलाजपुर (बैतूल ज़िले) गाँव में आयोजित किया जाता है।
- यह मेला पूरे विश्व से तीर्थयात्रियों, रहस्यवादियों और जिज्ञासु यात्रियों को आकर्षित करता है।
मुख्य बिंदु:
- प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदू संत "गुरुसाहब बाबा" की समाधि पर मेला लगता है।
- यह भूत मेला तीन सप्ताह तक मनाया जाता है और बुरी आत्माओं से ग्रस्त व्यक्ति ऐसी नकारात्मक ऊर्जाओं से छुटकारा पाने के लिये गाँव में आते हैं।
- किंवदंती के अनुसार, मलाजपुर भूत मेला 18वीं शताब्दी से प्रचलन में है जब जादुई शक्तियों वाले देवजी महाराज नामक एक व्यक्ति ने गाँव का दौरा किया था। अंततः उन्होंने आत्माओं को वश में करना और भूत बाधाओं को दूर करना शुरू कर दिया।