लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 04 Mar 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड में तीन दिवसीय वसंतोत्सव शुरू

चर्चा में क्यों?

3 मार्च, 2023 को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजभवन परिसर में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने उद्यान विभाग की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये टोल फ्री किसान हेल्प लाइन नंबर 18003135685 लांच किया।
  • उन्होंने कार्यक्रम में उद्यान विभाग की पुस्तक ‘शुष्क पुष्प व्यावसायिक’ हस्त पुस्तिका तथा नक्षत्र वाटिका पर बनी लघु फिल्म का विमोचन किया। वहीं डाक विभाग की ओर से इस साल के लिये चयनित तिमरू के विशेष डाक आवरण का विमोचन तथा डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि वसंतोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रोत्साहित करता है। इस महोत्सव के जरिये उत्तराखंड कृषि एवं उद्यानीकरण के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
  • राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग सहित स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कलाकारों ने झूमैलो, छपेली, चांचरी, तांदी, हारुल आदि लोक नृत्य प्रस्तुत किये।
  • वसंतोत्सव के आयोजन में कट फ्लावर (पारंपरिक) प्रतियोगिता में 698, कट फ्लावर (गैर पारंपरिक) श्रेणी में 191 प्रतिभागी, पॉटेड प्लांट श्रेणी(प्राइवेट नर्सरी) में 22, लूज फ्लावर श्रेणी में 42, पॉटेड प्लांट (गैर पुष्प) श्रेणी में 17, कैक्टस एवं सेकुलेंट श्रेणी में 13, हैंगिंग पॉट श्रेणी में 27, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 22, लॉन श्रेणी में 17, फ्रेश पेटल रंगोली में 08 और पेंटिंग प्रतियोगिता में 946 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
  • इस साल शुरू की गई नई प्रतियोगिताओं, छतों पर सब्जी उत्पादन की श्रेणी में 12, बोनसाई की श्रेणी में 23, टेरेरियम की श्रेणी में 7 एवं शहद की श्रेणी में 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
  • 3 से 5 मार्च तक राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव के दौरान पुष्प प्रदर्शनी के साथ कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

vasantotsav


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2