नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 05 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

बिहार में पंचायत उप-चुनाव के लिये तारीखों का हुआ ऐलान

चर्चा में क्यों?

4 दिसंबर, 2023 को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य में पंचायत के कुल 1675 पदों के लिये उप-चुनाव होंगे।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के तहत मतदान की तारीख 28 दिसंबर को निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी।
  • नामांकन पत्रों की जाँच 16 दिसंबर को होगी, जबकि नामांकन-पत्र वापस लिये जाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।
  • पंचायत उप-निर्वाचन के अंतर्गत ज़िला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच पद के लिये चुनाव होंगे।
  • ज़िला परिषद सदस्य के लिये 4 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के लिये 21, ग्राम कचहरी सरपंच के लिये 36, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 353 और ग्राम कचहरी पंच के लिये 1241 पदों हेतु चुनाव होंगे।
  • 28 दिसंबर को मतदान होंगे, जो सुबह के 7 बजे से शुरू होकर शाम के 5 बजे तक चलेगा। 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।
  • विदित हो कि पिछली बार पंच सहित अन्य रिक्त पदों के लिये 2022 में उप-चुनाव हुआ था।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2