उत्तराखंड के हर ज़िले में बनेगा भूकंपरोधी भवन का मॉडल | उत्तराखंड | 05 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
- 3 नवंबर, 2021 को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के हर ज़िले में मॉडल के रूप में एक-एक भूकंपरोधी भवन बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
प्रमुख बिंदु
- राज्य में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निम्नलिखित निर्णय लिये गए-
- हर ज़िले में भूकंपरोधी भवनों का मॉडल तैयार किये जाने से स्थानीय स्तर पर लोग मॉडल के अनुरूप अपने भवनों को तैयार कर सकेंगे।
- प्रदेश भर के राज मिस्त्रियों को ज़िलास्तर पर विशेषज्ञ संस्थानों के माध्यम से भूकंपरोधी मकान बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- महिला व युवक मंगल दलों के ज़िला स्तर पर जागरूकता सम्मेलन भी आयोजित किये जाएंगे।
- अगले वित्त वर्ष से राज्य आपदा मोचन निधि का बजट पाँच गुना बढ़ाकर 200 करोड़ किया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में आपदा प्रबंधन व शोध संस्थान गैरसैंण चमोली की स्थापना के लिये केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।