लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 05 Nov 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

अयोध्या में पंचम दीपोत्सव का आयोजन

चर्चा में क्यों?

3 नवंबर, 2021 को अयोध्या में सरयू तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पाँचवे दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से ही छोटी दीपावली के अवसर पर प्रतिवर्ष दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस बार आयोजित पाँचवे दीपोत्सव में 11 लाख 90 हज़ार दीप जलाए गए, जिनमें से 9 लाख 54 हज़ार जलते दीपों का विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
  • दीपोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय और बीपीएल कार्ड-धारकों को होली तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई, जिसके तहत अंत्योदय कार्ड-धारकों को प्रति माह 35 किग्रा. चावल और गेहूँ के साथ दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, नमक और चीनी प्रदान की जाएगी, जबकि बीपीएल कार्ड-धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा. चावल और गेहूँ के साथ दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और नमक दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश Switch to English

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स, 2021

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में बंगलुरू स्थित थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) की ओर से जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स, 2021 में बड़े राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश को अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • इस सूचकांक में उत्तर प्रदेश का स्कोर -1.418 अंकों के साथ सबसे कम रहा, जबकि केरल (1.618 अंक) को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में पीएसी ने शासन के तीन महत्त्वपूर्ण स्तंभों- विकास, इक्विटी और स्थिरता के आधार पर राज्यों की रैंकिंग जारी की है। शासन के तीन स्तंभों में से प्रत्येक को पाँच शासन अभ्यास विषयों (थीम) में विभाजित किया गया है।
  • सूचकांक में राज्यों के लिये इक्विटी स्कोर पाँच विषयों पर आधारित थे- आवाज और जवाबदेही; सरकार की प्रभावशीलता; कानून का शासन; नियामक गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण।
  • वहीं स्थिरता मानकों का मूल्यांकन स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण प्रदूषण व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के आधार पर किया गया, जबकि विकास स्कोर के अंतर्गत स्वास्थ्य, स्वच्छता, वित्तीय प्रदर्शन और बुनियादी ढाँचे और विकास पर सरकारी खर्च विषयों को शामिल किया गया है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2