नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 05 Feb 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

एनसीसी राजस्थान ने फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

चर्चा में क्यों?

4 फरवरी, 2022 को राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को पर्यटन भवन में कर्नल जितेंद्र कुमार (एस.सी.) निदेशक, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) और कर्नल संजय गुप्ता, कंटिंजेंट कमांडर, एनसीसी ने स्मृति चिह्न और एनसीसी कैप प्रदान की। 

प्रमुख बिंदु 

  • राजस्थान एनसीसी निदेशालय के 57 एनसीसी कैडेट्स ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड शिविर में 17 दिसंबर, 2021 से 29 जनवरी, 2022 तक भाग लिया था। 
  • आरडीसी कैंप में राजस्थान के कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। कैंप में लाईन एरिया प्रतियोगिता, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता, ड्रिल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गईं। 
  • उल्लेखनीय है कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिये पर्यटन विभाग ने राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत की जानकारी प्रदान करके एनसीसी कैडेट्स की मदद की थी। नतीजतन, कैडेट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चौथा स्थान तथा समग्र रूप से आरडीसी 2022 में तीसरा स्थान हासिल किया है।

राजस्थान Switch to English

चिकित्सा मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट व क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

4 फरवरी, 2022 को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कूकस स्थित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में पूर्णत: आत्मनिर्भर है। पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन के लिये 40 हजार कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की जा चुकी है, जबकि 472 से अधिक प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं। 
  • उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना राज्य सरकार के लिये सहयोग का काम करेगी। 
  • महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में इटली से आयातित ऑक्सीजन प्लांट की लागत लगभग 50 लाख रुपए है। इस प्लांट की विशेषता है कि यह सामान्य ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर सकता है।

राजस्थान Switch to English

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च

चर्चा में क्यों?

3 फरवरी, 2022 को राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने शासन सचिवालय स्थित निदेशालय में विभाग की वेबसाइट के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया। 

प्रमुख बिंदु

  • निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जन कल्याण पोर्टल के माध्यम से अपग्रेड होने वाली यह राज्य की पहली विभागीय वेबसाइट है।
  • वेबसाइट को आकर्षक बनाने के साथ इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। वेबसाइट के मुख्य पेज पर कई जानकारी आसानी से मिल जाएंगी। प्रेस विज्ञप्तियाँ मुख्य पेज पर ही सामने आ जाएंगी। 
  • इन्हें विभाग, जिला एवं विशिष्ट व्यक्ति की श्रेणी के अनुसार देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यहाँ राज्य सरकार की योजनाओं एवं पत्रकार कल्याण से जुड़ी योजनाओं को देख सकते हैं। मुख्य पेज पर ही लेटेस्ट ऑडियो, वीडियो, फोटो, पोस्टर एवं विज्ञापन सहित कई जानकारियाँ प्रदर्शित की गई हैं। 
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट के निर्माणकर्त्ता एवं मुख्यमंत्री कार्यालय आईटी सेल के प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि वेबसाइट को मुख्यमंत्री सूचना तंत्र से कनेक्ट किया गया है एवं डीआईपीआर के बजट घोषणा तथा जन-घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु सीएम डायरेक्शंस एवं उपलब्धियाँ भी वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई हैं। 
  • पोर्टल को समस्त जिलों की वेबसाइट से भी जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से कनेक्ट किया गया है। अब डीआईपीआर के जनसंपर्क अधिकारियों द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को जिले की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जन कल्याण पोर्टल के मोबाइल ऐप पर भी राज्य स्तर एवं जिला स्तर की समस्त प्रेस रिलिज को भी देखा जा सकता है। 
  • जन कल्याण पोर्टल के माध्यम से 33 जिलों की वेबसाइट बनाई गई है। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ की वेबसाइट भी जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से बनाई गई है। डीआईपीआर पहला ऐसा विभाग है जिसकी वेबसाइट भी जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से बनाई गई है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow