लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 05 Feb 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

109 वर्षों बाद स्वतंत्रता सेनानी का अंतिम संस्कार

चर्चा में क्यों?

4 फरवरी, 2022 को स्वतंत्रता सेनानी लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का 109 वर्षों बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सामरी में ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • बलरामपुर जिला स्थित राजेंद्रपुर के कुसमी ब्लॉक के लागुड़ नगेसिया ने बिगुड़ (बिगु बनिया) और थीथिर उराँव के साथ मिलकर वर्ष 1913 में अंग्रेजों के लिये काम करने वाले कई लोगों को मार डाला था।
  • इस घटना के उपरांत थीथिर उराँव को ब्रिटिश आर्मी के घुड़सवार दल द्वारा तथा बिगुड़ और लागुड़ को गर्म तेल में डालकर मार डाला गया।
  • इनमें से लागुड़ नगेसिया के कंकाल को अंबिकापुर के तत्कालीन एडवर्ड स्कूल (वर्तमान मल्टीपरपज स्कूल) में विज्ञान के विद्यार्थियों को पढ़ाने के नाम पर रख दिया गया था, जो अब तक वहीं पर रखा हुआ था।
  • स्वतंत्रता सेनानी लागुड़-बिगुड़ की कहानी सरगुजा क्षेत्र में लागुड़ किसान और बिगुड़ बनिया के रूप में आज भी प्रसिद्ध है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 राजपत्र में प्रकाशित

चर्चा में क्यों?

4 फरवरी, 2022 को छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में कर दिया गया है। नीति के तहत अलग-अलग श्रेणियों में अनुदान का प्रावधान किया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी लागू होने से प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्निशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति 2021 तैयार की गई है।
  • इस फिल्म नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियाल्टी शो तथा डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण, फिल्मांकन के लिये सुविधा व प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इससे फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
  • छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 को लागू करने का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ को फिल्म अनुकूल राज्य बनाना और राज्य में फिल्म उद्योग के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान देना तथा यहाँ स्थानीय लोगों के लिये ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2