मसूरी के कैंपटी में बनेगी प्रदेश की पहली टनल पार्किंग | उत्तराखंड | 05 Jan 2023

चर्चा में क्यों?

4 जनवरी, 2023 को उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून में टनल पार्किंग, ऑटोमेटेड पार्किंग को लेकर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में बताया कि मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में प्रदेश की पहली टनल पार्किंग बनेगी। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को शासन ने मंजूरी दे दी।

प्रमुख बिंदु 

ज़िले एवं नई पार्किंग-

ज़िला

श्रेणी-ए

श्रेणी-बी

अल्मोड़ा

17

05

बागेश्वर

06

02

चमोली

11

05

चंपावत

06

01

देहरादून

03

01

हरिद्वार

05

00

नैनीताल

06

 06

पौड़ी

10

07

पिथौरागढ़

10

 06

रुद्रप्रयाग

04

04

टिहरी

18

07

उत्तरकाशी

10

 06

ऊधमसिंह नगर

02

00


मुख्यमंत्री ने की युवा महोत्सव में मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में एक हज़ार रुपए की वृद्धि की घोषणा | उत्तराखंड | 05 Jan 2023

चर्चा में क्यों?

4 जनवरी, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के युवक व महिला मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि में एक हज़ार रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु