इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Nov 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के प्रतापनगर स्थित इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एकीकृत आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में जनसामान्य को प्राप्त होगी। साथ ही, इन चिकित्सा पद्धतियों की विशेषज्ञ चिकित्सा, जैसे- जटिल एवं पुराने रोगियों के लिये पंचकर्म, पाइल्स एवं फिस्टुला के लिये क्षारसूत्र-शल्य चिकित्सा, कमर दर्द आदि के लिये कपिंग थैरेपी आदि भी उपलब्ध हो सकेगी। 
  • इस चिकित्सालय में आउटडोर व इनडोर सुविधाओं के साथ-साथ नि:शुल्क औषधियाँ भी उपलब्ध होंगी। इसमें गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं के लिये आँचल प्रसूता केंद्र एवं वृद्धावस्थाजन्य रोगों के उपचार के लिये जरावस्था केंद्र भी संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त यहाँ योग सुविधा भी उपलब्ध होगी। 
  • उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में 6 राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं चूरू का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है। जयपुर का निर्माणकार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया गया है। सीकर चिकित्सालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
  • चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस चिकित्सालय के माध्यम से जयपुर के दक्षिण क्षेत्र के निवासियों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक स्थान पर उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2