बिहार में बेरोज़गारी की स्थिति | बिहार | 04 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

1 अक्टूबर, 2021 को सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी के द्वारा जारी किये गए आँकड़े में यह खुलासा हुआ है कि बिहार में अगस्त के मुकाबले सितंबर में बेरोज़गारी में 3.6 प्रतिशत की कमी आई है।

प्रमुख बिंदु

आंकड़े प्रतिशत में 

जुलाई

अगस्त

सितंबर

कुल बेरोज़गारी

13

13.6

10

शहरी बेरोज़गारी

17.5

19.5

16.9

ग्रामीण बेरोज़गारी

12.4

12.8

09


नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे पिछड़ा राज्य | बिहार | 04 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में नीति आयोग के द्वारा देश भर के ज़िला अस्पतालों के कामकाज पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसमें बिहार की स्थिति को सबसे दयनीय बताया गया है।

प्रमुख बिंदु


बिहार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा निदेशालय के गठन को मंज़ूरी | बिहार | 04 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सूबे में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा निदेशालय (Directorate of Backward and Most Backward Classes) के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी की है।

प्रमुख बिंदु