छत्तीसगढ़ की दृष्टिबाधित एथलीट ईश्वरी ने एशियन पैरा एथलेटिक्स के लिये किया क्वालीफाई | छत्तीसगढ़ | 04 Aug 2023
चर्चा में क्यों?
3 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले की दृष्टिबाधित एथलीट कु. ईश्वरी निषाद ने चाईना के हांगझू में आगामी 22 अक्टूबर से आयोजित होने वाले एशियन पैरा एथलेटिक्स खेल के लिये क्वालीफाई किया है।
प्रमुख बिंदु
- ईश्वरी निषाद छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी दृष्टिबाधित एथलीट हैं, जिन्होंने लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। ईश्वरी निषाद की खेल प्रतिभा को देखकर छत्तीसगढ़ शासन उन्हें राज्य स्तर के सम्मान से सम्मानित भी कर चुका है।
- विदित है कि ईश्वरी निषाद ने 25 व 26 जुलाई, 2023 को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित फाइनल सेलेक्शन पैरा एथलेटिक्स एशियन गेम ट्रायल में भाग लिया। वह 200 मीटर की दौड़ में भारत में प्रथम स्थान पर और एशियन रैंक में 5वें स्थान पर रहीं। साथ ही वह 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए एशियन रैंक में 7वें स्थान पर रहीं।
- कुमारी ईश्वरी फॉर्चुन नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर (बागबाहरा) की पूर्व छात्रा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेना शुरू किया था।