नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Mar 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

झारखंड सरकार का अनुपूरक बजट

चर्चा में क्यों?

झारखंड सरकार ने चल रहे 20 दिवसीय बजट सत्र के दौरान विधानसभा में 5,508 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांगें प्रस्तुत कीं।

मुख्य बिंदु

  • अनुपूरक बजट में प्रमुख आवंटन:
    • ऊर्जा विभाग को सबसे अधिक 971.80 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त होगा।
    • ग्रामीण निर्माण विभाग के लिये 873.29 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
    • गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 502.61 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं।
    • पेंशन विभाग को 500 करोड़ रुपए मिलने का प्रस्ताव है।
    • स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 393.93 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है।
  • मैय्या सम्मान योजना पर विधानसभा में बहस:
    • विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मैय्या सम्मान योजना पर बहस हुई ।
      • योजना के अंतर्गत लाभ हस्तांतरण में देरी पर सवाल उठाया गया। 
    • यह आश्वासन दिया गया कि जनवरी और फरवरी 2025 के भुगतान 15 मार्च, 2025 तक जमा कर दिए जाएँगे। 
  • मैय्या सम्मान योजना: योजना विवरण और चिंताएँ
    • झारखंड सरकार अगस्त 2024 में शुरू की गई माई सम्मान योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपए प्रति माह प्रदान करती है।
      • हालाँकि, लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी, 2025 के लिये भुगतान नहीं मिला है।
    • यह प्रश्न उठाया गया कि क्या विधवाओं और शारीरिक रूप से विकलांग महिलाओं, जिन्हें 1,000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है, को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
      • उन्होंने असमानता की ओर ध्यान दिलाया कि केवल 18-50 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को ही माय सम्मान योजना का लाभ मिलता है, जबकि विधवाओं और विकलांग महिलाओं को केवल 1,000 रुपए प्रति माह मिलते हैं।
  • विधवा के लिये समर्थन:
    • इस बात पर प्रकाश डाला गया कि राज्य सरकार ने विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना नामक विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
    • इस योजना के तहत विधवाओं को एकमुश्त 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2