झारखंड Switch to English
विधानसभा ने पारित किया अनुपूरक बजट
चर्चा में क्यों?
2 मार्च, 2022 को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा प्रस्तुत राज्य सरकार का 2,698 करोड़ रुपए का तीसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया।
प्रमुख बिंदु
- वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि नई योजना के लिये तीसरा अनुपूरक बजट लाया गया है, जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को पेट्रोल सब्सिडी है। अनुपूरक बजट में पेट्रोल सब्सिडी के लिये 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों को 250 रुपए प्रति माह की सब्सिडी देने का फैसला किया है।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू की थी, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल के लिये 25 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी।
- इसके अलावा पोषण सखियों के मानदेय के भुगतान के लिये अनुपूरक बजट में 38 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
Switch to English