राजस्थान Switch to English
डॉ. शिवसिंह राठौड़ बने आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष
चर्चा में क्यों?
2 दिसंबर, 2021 को डॉ. शिवसिंह राठौड़ को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- डॉ. शिवसिंह राठौड़ अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन करने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं। 30 जनवरी, 2016 को सदस्य के पद पर नियुक्त डॉ. राठौड़ आयोग के सबसे युवा सदस्य भी रहे।
- इस अवसर पर डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थियों से सीधा संवाद कायम हो सके, इसकी व्यवस्था की जाएगी। जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है, उनका परिणाम जारी करने, लंबित वादों के निस्तारण के लिये प्रभावी प्रयास उनके द्वारा किये जाएंगे।
- इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की अपेक्षानुसार भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता होगी। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के प्रयास उनकी ओर से किये जाएंगे।
- मूलत: जोधपुर के रहने वाले डॉ. शिवसिंह राठौड़, भूगर्भशास्त्र में अधिस्नातक (गोल्ड मेडलिस्ट) व हाइड्रोजियो टूरिज्म विषय में पीएचडी हैं। इनकी विशेषज्ञता पर्यावरण एवं भूगर्भ, जल संरक्षण एवं क्षेत्रीय विकास संबंधी क्षेत्रों में भी है। आर्द्रभूमि संरक्षण संबंधी विभिन्न शोध-पत्र तथा जियो पार्क के निर्माण संबंधी विभिन्न आलेख डॉ. राठौड़ के द्वारा प्रकाशित किये गए हैं।
- आयोग में अपनी नियुक्ति के बाद से डॉ राठौड़ ने विभिन्न नवाचारों को बढ़ावा देने व परीक्षा प्रणाली के संवर्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- ऑन स्क्रीन मार्किंग प्रणाली के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रणाली की सराहना देश के विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों द्वारा भी की गई।
Switch to English