इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Nov 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

बटेश्वर पशु मेला

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 से आगरा ज़िले में यमुना नदी के तट पर स्थित भारत के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल ‘बटेश्वर’ में पशु मेले का शुभारंभ हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • यह भारत का एक महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, जो यमुना और शौरीपुर के तट पर स्थित 101 शिव मंदिरों के लिये जाना जाता है।
  • यहाँ प्रतिवर्ष कार्तिक मास में एक बड़ा पशु मेला आयोजित किया जाता है।
  • यह मेला तीन चरणों मे पूरा होता है। पहले चरण में- ऊँट, घोड़े और गधों की बिक्री होती है, दूसरे चरण में- गाय आदि अन्य पशुओं की तथा अंतिम चरण में- सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम होते हैं।

बिहार Switch to English

‘वैक्सीन मित्र’ चैटबोट

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वैक्सीन मित्र’ चैटबोट लॉन्च किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • बिहार सरकार ने यह चैटबोट मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ह्वाट्सएप के साथ मिलकर लॉन्च किया है।
  • यह ह्वाट्सएप एपीआई प्लेटफॉर्म की नवीनतम सहज क्षमताओं के साथ बनाया गया है, जो उपयोगकर्त्ताओं को त्वरित उत्तर चुनने में सक्षम बनाता है।
  • यह अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है।
  • यह टीकों के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करता है तथा निकटतम टीकाकरण केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराता है।
  • इस चैटबोट का प्रयोग करने के लिये ह्वाट्सएप प्रयोगकर्त्ता को 9431025555 पर ‘हाय’ (Hi) लिखकर भेजना होता है।

राजस्थान Switch to English

इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के प्रतापनगर स्थित इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एकीकृत आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में जनसामान्य को प्राप्त होगी। साथ ही, इन चिकित्सा पद्धतियों की विशेषज्ञ चिकित्सा, जैसे- जटिल एवं पुराने रोगियों के लिये पंचकर्म, पाइल्स एवं फिस्टुला के लिये क्षारसूत्र-शल्य चिकित्सा, कमर दर्द आदि के लिये कपिंग थैरेपी आदि भी उपलब्ध हो सकेगी। 
  • इस चिकित्सालय में आउटडोर व इनडोर सुविधाओं के साथ-साथ नि:शुल्क औषधियाँ भी उपलब्ध होंगी। इसमें गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं के लिये आँचल प्रसूता केंद्र एवं वृद्धावस्थाजन्य रोगों के उपचार के लिये जरावस्था केंद्र भी संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त यहाँ योग सुविधा भी उपलब्ध होगी। 
  • उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में 6 राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं चूरू का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है। जयपुर का निर्माणकार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया गया है। सीकर चिकित्सालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
  • चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस चिकित्सालय के माध्यम से जयपुर के दक्षिण क्षेत्र के निवासियों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक स्थान पर उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

मध्य प्रदेश Switch to English

कोविड-19 उपचार एवं प्रबंधन योजना

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड-19 उपचार एवं प्रबंधन योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रमुख बिंदु

  • इस योजना में स्वास्थ्य अधो-संरचना उन्नयन, मानव संसाधन प्रबंधन, दवा एवं अन्य उपकरण क्रय, कोविड मरीज़ों का नि:शुल्क उपचार, टेस्टिंग एवं सेम्पलिंग व्यवस्थाएँ, कोविड अनुकूल व्यवहार-जागरूकता एवं प्रचार, कोविड केयर सेंटर संचालन, अस्पतालों का कचरा प्रबंधन, होम आइसोलेशन निगरानी एवं मेडिकल किट वितरण आदि कार्य को शामिल किया गया है।
  • योजना के क्रियान्वयन के लिये कुल 480 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है, जिसमें से वर्तमान में 75 करोड़ रुपए पुनर्विनियोजन से उपलब्ध हैं।

हरियाणा Switch to English

संशोधित ‘समाधान से विकास’ योजना को स्वीकृति

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चिरलंबित बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) के बकायों की वसूली को सक्षम बनाने के लिये संशोधित ‘समाधान से विकास’ योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रमुख बिंदु

  • चिरलंबित ईडीसी बकाया की वसूली को सक्षम करने के लिये तैयार की गई ‘समाधान से विकास’ योजना को 6 जुलाई, 2020 को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित किया गया था।
  • इस योजना को केंद्रीय योजना ‘विवाद से विश्वास’ की तर्ज़ पर विकसित किया गया था।
  • इस नीति के तहत 30 सितंबर, 2021 तक 1130.13 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है। वर्तमान में कॉलोनाइजर/डेवलपर्स की ओर लगभग 14932.87 करोड़ रुपए की ईडीसी बकाया है। अत: इस योजना को 30 सितंबर, 2021 के बाद विस्तारित नहीं किया गया था।

झारखंड Switch to English

‘आदिवा’

चर्चा में क्यों?

2 नवंबर, 2021 को झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी लिमिटेड ने स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने तथा रोज़गार प्रदान करने के लिये पारंपरिक आभूषणों का एक ब्रांड ‘आदिवा’ को लॉन्च किया ।

प्रमुख बिंदु

  • ‘आदिवा’ ब्रांड की लॉन्चिंग का मुख्य उद्देश्य राज्य के पारंपरिक आभूषणों को एक नई पहचान के माध्यम से बड़े बाज़ार से जोड़कर राज्य की विरासत आदिवासी आभूषणों को बचाना तथा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गारी बनाना है।
  • यह ‘सखी मंडल’ की महिलाओं द्वारा निर्मित आदिवासी आभूषणों को बड़े बाज़ार से जोड़कर उद्यमिता के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास है।
  • विदित है कि सखी मंडल के उत्पादों को बड़े बाज़ारों से जोड़ने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर ‘फ्लाश ब्रांड’ की शुरुआत की गई है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आय में इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में ‘आदिवा’ को भी लॉन्च किया गया है।
  • आदिवा के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य के सभी ज़िलों की जेएसएलपीएस टीमों को ऑनलाइन जोड़ा गया।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ लोक साहित्य कला व युवा महोत्सव

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हर साल आदिवासी महोत्सव तर्ज़ पर छत्तीसगढ़ लोक साहित्य कला व युवा महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु

  • इस महोत्सव के आयोजन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) 12 जनवरी, 2022 से होगी, जो तीन दिनों तक चलेगी।
  • इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, कुडुख, सरगुजी सहित सभी लोक भाषा-बोलियों के साहित्यकारों को बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा, वहीं पंडवानी, भरथरी, सुआ व पंथी के साथ ही प्राचीन नाचा-गम्मत के लोक कलाकारों को भी मंच मिलेगा।

उत्तराखंड Switch to English

तुंगनाथ महोत्सव

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में आयोजित तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने तुंगनाथ महोत्सव को ज़िलास्तरीय महोत्सव बनाने तथा मक्कू गाँव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि पंचकेदार में तृतीय केदार के नाम से विश्वविख्यात भगवान तुंगनाथ की चलविग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

उत्तराखंड Switch to English

औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को जनपद रुद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित पाँचदिवसीय औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कई घोषणाएँ की गईं, जिनमें कुछ प्रमुख घोषणाएँ निम्न प्रकार हैं- 
  • राष्ट्रीय गोल्ड पदक विजेता विचित्र सिंह नेगी को प्रतियोगिता में जाने हेतु 60 हज़ार रुपए की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
  • तुंगेश्वर मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण किया जाएगा।
  • आदिगुरु शंकराचार्य सतेराखाल मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
  • तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले के लिये पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी पाँच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में कई योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2