न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Oct 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

केंद्र ने छत्तीसगढ़ की सड़कों के लिये 11,000 करोड़ रुपए आवंटित किये

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने छत्तीसगढ़ में सड़क अवसंरचना के विकास हेतु 11,000 करोड़ रुपए मंज़ूर किये।

मुख्य बिंदु 

  • परियोजना विवरण:
    • यह धनराशि चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और विकास में सहायता करेगी।
    • अनुमोदित परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किमी. है
    • स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएँ:
      • उरगा-कटघोरा बाईपास (NH-149 B)
      • बसना से सारंगढ़ फीडर मार्ग
      • सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर मार्ग
      • रायपुर-लखनादौन आर्थिक गलियारा
  • अन्य अनुमोदन:
    • केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत 908 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई।
    • केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण को मंज़ूरी।
    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत रायपुर-विशाखापत्तनम मार्ग और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।

 केंद्रीय सड़क निधि

  • केंद्रीय सड़क निधि (CRF) केंद्रीय सड़क निधि अधिनियम, 2000 के तहत बनाई गई एक गैर-समाप्ति योग्य निधि है ।
  • इसकी प्राप्ति केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की खपत पर लगाए गए उपकर/कर से की जाती है ।
  • CRF का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य सड़कों (जिनका अंतर-राज्यीय संपर्क के साथ आर्थिक महत्व है), ग्रामीण सड़कों, रेलवे अंडर/ओवर ब्रिज आदि और राष्ट्रीय जलमार्गों (केवल वर्ष 2017 के बाद के जलमार्ग) के विकास और रखरखाव के लिये किया जाना चाहिये।
  • 2018-19 के केंद्रीय बजट में प्रस्तुत किये गए संशोधनों के माध्यम से CRF को केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा निधि (CRIF) से प्रतिस्थापित किया गया ।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2