मध्य प्रदेश Switch to English
मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू
चर्चा में क्यों?
2 सितंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के आदेश जारी किये।
प्रमुख बिंदु
- मध्य प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण) संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को लोक सेवाओं एवं पदों में सीधी भर्ती के प्रक्रम में आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है, जो कि 8 मार्च, 2019 से प्रभावशील है।
- उक्त आदेश संशोधन अधिनियम, 2019 में प्रावधानित अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किये जाने को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय, जबलपुर में याचिकाएँ दायर की गई हैं।
- उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी 51 प्रतिशत से अधिक है।
- उच्च न्यायालय जबलपुर में पिछड़ा वर्ग के उक्त आरक्षण के संबंध में प्रचलित प्रकरणों में महाधिवक्ता के द्वारा 25 अगस्त, 2021 को विधिक अभिमत दिया गया है। उनके द्वारा इस विधिक अभिमत की कंडिका-5 में उल्लेखित प्रकरणों, एमपीपीएससी, चिकित्सा शिक्षा एवं शिक्षकों की भर्ती को छोड़कर शेष समस्त परीक्षाओं/भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करने का स्पष्ट अभिमत दिया गया है।
- इसके साथ ही राज्य सरकार ने गौरीशंकर बिसेन को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश Switch to English
डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर
चर्चा में क्यों?
2 सितंबर, 2021 को प्रदेश के ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प संस्थान में डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) ने इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है, जिसकी मदद से फिंगर प्रिंट के द्वारा व्यक्तित्व-विश्लेषण किया जा सकता है।
- इस अवसर पर विवेक सागर की फिंगर प्रिंट के माध्यम से ब्रेन मैपिंग भी की गई। साथ ही, क्रिस्प संस्थान ने उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटिंग ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
- विवेक सागर ने कहा कि क्रिस्प संस्थान द्वारा तैयार की गई नई आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक (DMIT) अब प्रदेश में नए टैलेंट को निखारने में मददगार साबित होगी।
- इस सॉफ्टवेयर से छोटी उम्र के बच्चों की खेल में रुचि और उनकी क्वालिटी का पता लग सकेगा। यह सॉफ्टवेयर टैलेंट सर्च में काफी मददगार साबित होगा।
- क्रिस्प की डॉ. संस्कृति मिश्रा ने बताया कि डरमैटोग्लाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस एनालिसिस एक विज्ञान है, जिसमें हाथों के फिंगर प्रिंट का अध्ययन किया जाता है। पहले इस विधा का प्रयोग अपराध विज्ञान के लिये किया जाता था। बाद में इसका प्रयोग शारीरिक और मानसिक रोग की पहचान के लिये किया जाने लगा।
- श्रीमती मिश्रा ने बताया कि शोध में यह पाया गया है कि जिस तरह की आकृतियाँ व्यक्ति के मस्तिष्क के विभिन्न भागों पर हैं, ठीक उसी प्रकार की एक समान छाप व्यक्ति की उंगलियों पर फिगंर प्रिंट के रूप में उपलब्ध है, जिसे न्यूरो मैगनेटिक इफेक्ट कहा जाता है।
Switch to English