‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता’ पुस्तक का विमोचन | हरियाणा | 03 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
2 सितंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध कवयित्री धीरा खंडेलवाल द्वारा संकलित पुस्तक ‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता’ का विमोचन किया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्य करते हुए धीरा खंडेलवाल ने विभाग की समस्याओं को समझते हुए पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित कानूनों और नियमों, दिशा-निर्देशों आदि का संकलन कर इसे एक पुस्तक का रूप दिया, जो उनके अद्भुत कार्यशैली को दर्शाती है।
- इस पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा के पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून एवं नियम अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए हैं, जिन्हें आसानी से समझने के लिये एक जगह एकत्र किया गया है।
- यह पुस्तक उन उद्यमियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी, जो नए उद्यम स्थापित करने के लिये पर्यावरण से संबंधित कानूनों और विनियमों के पूर्ण ज्ञान से वंचित थे। इस पुस्तक से छात्रों, विधि शोधकर्त्ताओं और चिकित्सकों को भी लाभ होगा।
- उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जनवरी 2021 में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने धीरा खंडेलवाल के दो कविता संग्रह ‘मेघ मेखला’ और ‘रेशमी रस्सियाँ’ का विमोचन किया था।