प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Sep 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

ललितपुर में बनेगा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ललितपुर ज़िले में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंज़ूरी दी गई।

प्रमुख बिंदु

  • बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने यह फैसला ललितपुर में स्थापित किये जा रहे ड्रग पार्क और बुंदेलखंड में विकसित किये जा रहे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को देखते हुए लिया है।
  • उन्होंने कहा कि ललितपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौर की एक हवाई पट्टी थी, जिसे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • पहले चरण में इस हवाई अड्डे को छोटे विमानों की लैंडिंग के लिये तैयार किया जाएगा और बाद में इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • ललितपुर में एयरपोर्ट की स्थापना के लिये वहाँ के दो गाँवों से कुल 91.773 हेक्टेयर ज़मीन खरीदी जाएगी। ज़मीन की कुल कीमत 86.65 करोड़ रुपए है।
  • रक्षा मंत्रालय के पास 12.79 हेक्टेयर भूमि है, जिसे राज्य सरकार परियोजना के लिये लेगी और बदले में ग्राम समाज की उतनी ही भूमि रक्षा मंत्रालय को देगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च, 2021 में ललितपुर में बंडई बाँध परियोजना के शुभारंभ के दौरान इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की थी।

मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के आदेश जारी किये।

प्रमुख बिंदु

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण) संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को लोक सेवाओं एवं पदों में सीधी भर्ती के प्रक्रम में आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है, जो कि 8 मार्च, 2019 से प्रभावशील है।
  • उक्त आदेश संशोधन अधिनियम, 2019 में प्रावधानित अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किये जाने को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय, जबलपुर में याचिकाएँ दायर की गई हैं।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी 51 प्रतिशत से अधिक है।
  • उच्च न्यायालय जबलपुर में पिछड़ा वर्ग के उक्त आरक्षण के संबंध में प्रचलित प्रकरणों में महाधिवक्ता के द्वारा 25 अगस्त, 2021 को विधिक अभिमत दिया गया है। उनके द्वारा इस विधिक अभिमत की कंडिका-5 में उल्लेखित प्रकरणों, एमपीपीएससी, चिकित्सा शिक्षा एवं शिक्षकों की भर्ती को छोड़कर शेष समस्त परीक्षाओं/भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करने का स्पष्ट अभिमत दिया गया है।
  • इसके साथ ही राज्य सरकार ने गौरीशंकर बिसेन को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन की घोषणा की थी।

मध्य प्रदेश Switch to English

डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2021 को प्रदेश के ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प संस्थान में डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • केंद्रीय सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) ने इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है, जिसकी मदद से फिंगर प्रिंट के द्वारा व्यक्तित्व-विश्लेषण किया जा सकता है। 
  • इस अवसर पर विवेक सागर की फिंगर प्रिंट के माध्यम से ब्रेन मैपिंग भी की गई। साथ ही, क्रिस्प संस्थान ने उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटिंग ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
  • विवेक सागर ने कहा कि क्रिस्प संस्थान द्वारा तैयार की गई नई आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक (DMIT) अब प्रदेश में नए टैलेंट को निखारने में मददगार साबित होगी। 
  • इस सॉफ्टवेयर से छोटी उम्र के बच्चों की खेल में रुचि और उनकी क्वालिटी का पता लग सकेगा। यह सॉफ्टवेयर टैलेंट सर्च में काफी मददगार साबित होगा।
  • क्रिस्प की डॉ. संस्कृति मिश्रा ने बताया कि डरमैटोग्लाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस एनालिसिस एक विज्ञान है, जिसमें हाथों के फिंगर प्रिंट का अध्ययन किया जाता है। पहले इस विधा का प्रयोग अपराध विज्ञान के लिये किया जाता था। बाद में इसका प्रयोग शारीरिक और मानसिक रोग की पहचान के लिये किया जाने लगा।
  • श्रीमती मिश्रा ने बताया कि शोध में यह पाया गया है कि जिस तरह की आकृतियाँ व्यक्ति के मस्तिष्क के विभिन्न भागों पर हैं, ठीक उसी प्रकार की एक समान छाप व्यक्ति की उंगलियों पर फिगंर प्रिंट के रूप में उपलब्ध है, जिसे न्यूरो मैगनेटिक इफेक्ट कहा जाता है।

हरियाणा Switch to English

‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता’ पुस्तक का विमोचन

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध कवयित्री धीरा खंडेलवाल द्वारा संकलित पुस्तक ‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता’ का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्य करते हुए धीरा खंडेलवाल ने विभाग की समस्याओं को समझते हुए पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित कानूनों और नियमों, दिशा-निर्देशों आदि का संकलन कर इसे एक पुस्तक का रूप दिया, जो उनके अद्भुत कार्यशैली को दर्शाती है।
  • इस पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा के पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून एवं नियम अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए हैं, जिन्हें आसानी से समझने के लिये एक जगह एकत्र किया गया है।
  • यह पुस्तक उन उद्यमियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी, जो नए उद्यम स्थापित करने के लिये पर्यावरण से संबंधित कानूनों और विनियमों के पूर्ण ज्ञान से वंचित थे। इस पुस्तक से छात्रों, विधि शोधकर्त्ताओं और चिकित्सकों को भी लाभ होगा।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जनवरी 2021 में हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने धीरा खंडेलवाल के दो कविता संग्रह ‘मेघ मेखला’ और ‘रेशमी रस्सियाँ’ का विमोचन किया था।

छत्तीसगढ़ Switch to English

'इन्वेस्टगढ़-छत्तीसगढ़’ के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास कार्यालय में आयोजित ‘इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ परियोजना’ के उद्घाटन समारोह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 की औपचारिक घोषणा करते हुए ‘इन्वेस्टगढ़-छत्तीसगढ़’ के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस कार्यक्रम में वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, लंदन, अमेरिका, दुबई, मिस्र आदि देशों के विभिन्न निवेशक समुदायों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
  • गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिये 27 जनवरी, 2022 से 1 फरवरी, 2022 तक नवा रायपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 ‘इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़’ का आयोजन किया जाएगा।
  • इसका आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्त्व में छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंसी फर्म मेसर्स एडुविजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड नाम ‘वेक्सपोइंडिया’ इसकी मेज़बानी करेगा।
  • इस परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘वेक्सपोइंडिया’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, 2022 के आयोजन के लिये नवा रायपुर में ‘वेक्सपोइंडिया’ को मुफ्त स्थान प्रदान करेगी।
  • ‘इन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम के आयोजन के लिये ‘वेक्सपोइंडिया’ द्वारा एक विस्तृत परियोजना की रूपरेखा तैयार की गई है। परियोजना की पूरी लागत सरकार के सहयोग से प्रायोजकों के माध्यम से कंपनी द्वारा वहन की जाएगी।
  • इस परियोजना का कुल बजट लगभग 107 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इस परियोजना के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से राज्य में 50 अरब डॉलर के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट दुनिया के अग्रणी निवेशक समुदायों, कंपनियों, व्यापारिक नेताओं, राज्य सरकार के अधिकारियों, स्थानीय उद्योगपतियों को एक मंच पर इकट्ठा होने का अवसर प्रदान करेगा और इससे राज्य के उद्योगपतियों को भी मदद मिलेगी। यह आयोजन औद्योगिक विकास को गति देगा और राज्य में रोज़गार के अधिक अवसर पैदा करेगा।

छत्तीसगढ़ Switch to English

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP) अवॉर्ड 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) ने छतीसगढ़ के कोरिया ज़िले के एसपी संतोष कुमार सिंह को ‘आईएसीपी अवार्ड 2021’ से सम्मानित करने की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • संतोष सिंह को यह अवॉर्ड ‘40 अंडर 40’ कैटेगरी में दिया जाएगा। यह विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी को दिया जाता है, जिसने बेहतर नेतृत्त्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नए प्रयोगों और अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है।
  • एसपी संतोष कुमार सिंह का चयन उनके द्वारा पिछले 8 वर्षों में बेहतर पुलिसिंग और पुलिस की छवि सुधारने में किये गए कार्यों के आकलन के आधार पर किया गया है। पूर्व में छत्तीसगढ़ से डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।
  • इस बार विश्व के 6 देशों- संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसमें देश से उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है।
  • आईएसीपी प्रति वर्ष इस तरह के अवॉर्ड्स सितंबर माह में अपने वार्षिक समारोह में घोषित करता है। चयनित अधिकारियों को अक्टूबर 2022 में टेक्सास, अमेरिका में यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP) पुलिस नेताओं के लिये दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली पेशेवर संघ है, जिसमें वर्तमान में विश्व के 165 देशों के 31,000 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1893 में हुई थी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow