उत्तराखंड Switch to English
दुर्लभ आर्किड प्रजातियाँ
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तराखंड वन विभाग के दो अनुसंधान सहयोगियों ने पिथौरागढ़ ज़िले के मुनस्यारी तहसील के गिनी बैंड में एक दुर्लभ आर्किड प्रजाति, कैलेंथे डेविडी, पाई ।
मुख्य बिंदु
- भारत में आर्किड की 244 प्रजातियाँ पाई जाती हैं तथा उत्तराखंड में इनमें से 120 प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ अत्यंत दुर्लभ हैं।
- ऐसी ही एक दुर्लभ प्रजाति है कैलन्थे डेविडी, जो एक स्थलीय पौधा है जो गुच्छों में उगता है और 40 से 90 सेंटीमीटर तक की ऊँचाई तक पहुँचता है।
- इस प्रजाति की खोज सबसे पहले पश्चिमी हिमालय में की गई थी, जिसमें उत्तराखंड में मसूरी और मायाबस्ती, हिमाचल प्रदेश में चंबा, जम्मू-कश्मीर तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
- उत्तराखंड में यह पहली बार वर्ष 1898 में मसूरी में और वर्ष 2002 में चंपावत में पाया गया था।
- मौसमी बकरी चराने की गतिविधियों के कारण यह प्रजाति खतरे में है।
- ऐसी ही एक दुर्लभ प्रजाति है कैलन्थे डेविडी, जो एक स्थलीय पौधा है जो गुच्छों में उगता है और 40 से 90 सेंटीमीटर तक की ऊँचाई तक पहुँचता है।
- इसके जवाब में उत्तराखंड वन अनुसंधान विंग ने इस प्रजाति के संरक्षण के लिये चमोली ज़िले में स्थित एक नर्सरी में पौधों की खेती के प्रयास शुरू किये हैं।