नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Aug 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

धनबाद IIT-ISM की इलेक्ट्रिक रेसिंग कार को मिला तीसरा स्थान

चर्चा में क्यों?

2 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम की टीम मेचिस्मू द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक रेसिंग कार ने बंगलूरू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पीआई-ईवी 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

प्रमुख बिंदु  

  • कार ने फेल्योर मोड एंड इफेक्ट एनालिसिस की श्रेणी में भी बेस्ट रिपोर्ट का पुरस्कार जीता है। साथ ही, टीम ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग डिज़ाइन की श्रेणी में भी तीसरा स्थान हासिल किया है।  
  • इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर इंडोनेशिया का इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेपुलुह और दूसरे स्थान पर राजाराम बापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम रही।  
  • यह प्रतियोगिता जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई थी। परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को की गई। 
  • गौरतलब है कि आईआईटी धनबाद की टीम मेचिस्मू ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इससे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल की श्रेणी में टीम ने पहली बार 2022 में हिस्सा लिया था।  
  • टीम के वाइस कैप्टन व टीम के टेक को-ऑर्डिनेटर हेरंभ दक्षिणमूर्ति के अनुसार मेचिस्मू रेसिंग कार 2008 से बना रही है। इससे पहले कंबस्टन इंजन श्रेणी में हिस्सा लेती थी। वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिकल व्हीकल श्रेणी में हिस्सा लेना शुरू किया।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2