नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Aug 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

राजस्थान में ‘लंपी’ वायरस प्रभावित ज़िलों को 5-5 लाख रुपए तक फंड: मुख्य सचिव ने जेनरिक के साथ ब्रॉन्डेड दवा को दी मंजूरी

चर्चा में क्यों?

2 अगस्त, 2022 को मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने ‘लंपी’ वायरस की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी बैठक बुलाई। ‘लंपी’ वायरस ने राजस्थान के 11 ज़िलों को चपेट में ले लिया है। 3 हज़ार से ज्यादा गोवंश इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

  • प्रमुख बिंदु 
  • मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सचिवालय से सभी प्रभावित ज़िलों के कलेक्टर्स और पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि बीमारी से निपटने के लिये जेनेरिक के साथ ब्रॉन्डेड दवा भी खरीदी जा सकती हैं।
  • प्रभावित ज़िलों के लिये 5-5 लाख रुपए का फंड देने पर सहमति बनी है। आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग ज़िलों में 2 से 12 लाख रुपए जारी किये जाएंगे।
  • एडिशनल डायरेक्टर (हेल्थ) डॉ. एन.एम. सिंह ने बताया कि केंद्र से आई टीम ने जोधपुर, नागौर का दौरा किया था। अब टीम गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, राजसमंद भी जाएगी।
  • डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और गुजरात बॉर्डर से सटे ज़िलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बकरियों को होने वाली ‘माता’ से बचाव वाली ‘गोट पॉक्स’ वैक्सीन गोवंश को लगाने की सलाह दी है। 

राजस्थान Switch to English

श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

31 जुलाई, 2022 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु 

  • श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में बन रहा 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक 8 लेन का होगा। फुल पीयूआर सिस्टम से बन रहे इस सिंथेटिक ट्रैक को बनाने में करीब 7 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके निर्माण कार्य के लिये 12 माह का समय निर्धारित किया गया है।
  • खेलो इंडिया के तहत 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक बनने से कोटा के युवा खिलाड़ियों को हर मौसम में बिना व्यवधान के अंतर्राष्ट्रीय मापदंड अनुसार तैयारी का अवसर मिलेगा।
  • स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने इस अवसर पर कहा कि कोटा में जे.के. पैवेलियन स्टेडियम में 30 करोड़ रुपए की लागत से खेल संकुल बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेलों के लिये इंडोर स्टेडियम की सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। मल्टीपर्पज स्कूल में भी हॉकी सहित कई खेल ग्राउंड विकसित किये जा रहे हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2