झारखंड सरकार का अनुपूरक बजट | झारखंड | 03 Mar 2025
चर्चा में क्यों?
झारखंड सरकार ने चल रहे 20 दिवसीय बजट सत्र के दौरान विधानसभा में 5,508 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांगें प्रस्तुत कीं।
मुख्य बिंदु
- अनुपूरक बजट में प्रमुख आवंटन:
- ऊर्जा विभाग को सबसे अधिक 971.80 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त होगा।
- ग्रामीण निर्माण विभाग के लिये 873.29 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
- गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 502.61 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं।
- पेंशन विभाग को 500 करोड़ रुपए मिलने का प्रस्ताव है।
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 393.93 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है।
- मैय्या सम्मान योजना पर विधानसभा में बहस:
- विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मैय्या सम्मान योजना पर बहस हुई ।
- योजना के अंतर्गत लाभ हस्तांतरण में देरी पर सवाल उठाया गया।
- यह आश्वासन दिया गया कि जनवरी और फरवरी 2025 के भुगतान 15 मार्च, 2025 तक जमा कर दिए जाएँगे।
- मैय्या सम्मान योजना: योजना विवरण और चिंताएँ
- झारखंड सरकार अगस्त 2024 में शुरू की गई माई सम्मान योजना के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपए प्रति माह प्रदान करती है।
- हालाँकि, लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी, 2025 के लिये भुगतान नहीं मिला है।
- यह प्रश्न उठाया गया कि क्या विधवाओं और शारीरिक रूप से विकलांग महिलाओं, जिन्हें 1,000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है, को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
- उन्होंने असमानता की ओर ध्यान दिलाया कि केवल 18-50 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को ही माय सम्मान योजना का लाभ मिलता है, जबकि विधवाओं और विकलांग महिलाओं को केवल 1,000 रुपए प्रति माह मिलते हैं।
- विधवा के लिये समर्थन:
- इस बात पर प्रकाश डाला गया कि राज्य सरकार ने विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना नामक विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
- इस योजना के तहत विधवाओं को एकमुश्त 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।