प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Mar 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

चर्चा में क्यों?

  • 2 मार्च, 2022 को राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि साहित्य के महाकुंभ ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ)’ का आयोजन इस वर्ष 5 से 14 मार्च तक होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाला जेएलएफ का यह 15वाँ संस्करण, इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आयोजित किया जाएगा।
  • इस फेस्टिवल में 15 भारतीय भाषाओं के साहित्यकार सम्मिलित होंगे। राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे।
  • पर्यटन मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह फेस्टिवल देशी-विदेशी लेखकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ से वो साहित्य, संस्कृति और धरोहर के बारे में अपने विचार अधिक-से-अधिक श्रोताओं तक पहुँचाते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि गत दो वर्षों से कोविड महामारी की वजह से जेएलएफ का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल के प्रोग्राम में साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, फिक्शन की कला, काव्य, यात्रा, विज्ञान, इतिहास पर विशेष फोकस रहेगा।
  • पिछले 15 वर्षों से जयपुर शहर में अपनी भव्य उपस्थिति दर्ज करवाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से पर्यटन और रोज़गार के अवसरों में विशेष बढ़ोतरी हुई है।
  • जेएलएफ के आयोजन से प्रदेश में प्रत्यक्षतौर पर होटल इंडस्ट्री, परिवहन, एयरलाइंस जैसे क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से कपड़े, ज्वैलरी, हस्तशिल्प, रेस्तरां व अन्य व्यवसायों में भी खासी बढ़ोतरी लक्षित होगी।
  • राजस्थान भाषा के प्रसिद्ध कवि और महान साहित्यकार चंद्र प्रकाश देवल, लेखिका और कवयित्री अनुकृति उपाध्याय, लेखिका वंदना भंडारी सहित अनेक विश्वस्तरीय साहित्यकार महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।

राजस्थान Switch to English

‘तंबाकू मुक्त राजस्थान’ हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला

चर्चा में क्यों?

2 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) में ‘तंबाकू मुक्त राजस्थान’ बनाने और 100 दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिये एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • मिशन निदेशक ने सभी ज़िलों को निर्देशित करते हुए कहा कि तंबाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय कार्ययोजना के संबंध में सभी ज़िलों में ज़िला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाए तथा विभागवार ज़िम्मेदारियाँ तय करते हुए निर्धारित किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
  • उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के स्तर से कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही के लिये ज़िला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित कर मासिक अपराध समीक्षा बैठक में आवश्यक रूप से चर्चा की जाए।
  • तंबाकू का सेवन छोड़ने वाले लोगों से संकल्प-पत्र भरवाए जाएँ। सभी ज़िलों के द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं ज़िला परिषद की बैठकों में तंबाकू नियंत्रण के विषय में प्रस्ताव पारित करवाए जाएँ, ताकि अभियान को गति मिल सके एवं ग्रामस्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
  • मिशन निदेशक ने बताया कि 30 अप्रैल, 2022 को राज्य के सभी ज़िलों में ग्राम पंचायत स्तर तक कोटपा अधिनियम के अंतर्गत होने वाले उल्लंघनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
  • सभी ज़िलों में ग्रामस्तर, ब्लॉकस्तर एवं ज़िलास्तर पर तंबाकू नियंत्रण विषय पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिये प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार ग्रामस्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों तथा शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समितियों के माध्यम से नारा लेखन एवं अन्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ।
  • कार्यशाला में झुंझुनू ज़िले के नवलगढ़ ब्लॉक की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण भी झुंझुनू ज़िला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा दिया गया।

राजस्थान Switch to English

‘ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव’ के तृतीय चरण का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

  • 2 मार्च, 2022 को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने मंडल के मुख्यालय से ‘ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव’ के तृतीय चरण का शुभारंभ करते हुए ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अभियान में अजमेर, पाली, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं व सीकर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों एवं रिहायशी कॉलोनियों तथा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थानों हेतु ‘ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव’ का आयोजन किया जाएगा।
  • 2 से 15 मार्च, 2022 तक चलने वाले इस ड्राईव में राज्य में ई-वेस्ट के अधिकृत डिस्मेंटलर अथवा रिसाईक्लिर्स द्वारा औद्योगिक इकाईयों से ई-वेस्ट एकत्रित किया जाएगा तथा उन्हें इस हेतु उचित प्रोत्साहन राशि व प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।
  • इस ड्राईव की सतत् निगरानी राज्य मंडल के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर पर की जाएगी।
  • रिहायशी क्षेत्रों और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थानों से गोदरेज एप्लाईसेंस द्वारा चलाई जाने वाली ‘मोबाइल वैन’ के माध्यम से ई-वेस्ट एकत्रित किया जाएगा। मोबाईल वैन द्वारा ई-वेस्ट के संबंध में पोस्टरों तथा बैनरों के माध्यम से जागरूकता भी लाई जाएगी।
  • इस अवसर पर वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य की वर्ष 2022-23 की बजट घोषणाओं में सरकार द्वारा ‘ई-वेस्ट पॉलिसी’ बनाने तथा ‘ई-वेस्ट हेतु रिसाईक्लिंग पार्क’ विकसित करने की घोषणा की गई है।
  • पूर्व में भी ई-वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण को सुनिश्चित करने व आमजन को जागरूक करने हेतु ‘ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राईव’ के दो चरण सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं। प्रथम चरण में जयपुर, कोटा एवं उदयपुर की औद्योगिक इकाईयों से 11 मीट्रिक टन ई-वेस्ट एकत्रित किया गया था।
  • द्वितीय चरण में अलवर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी एवं जोधपुर में रिहायशी तथा औद्योगिक क्षेत्रों से मोबाईल वैन चलाकर 66 मीट्रिक टन ई-वेस्ट एकत्रित किया गया। इस चरण में उपभाक्ताओं को ई-वेस्ट के बदले में लगभग 20 लाख रुपए की राशि उचित मूल्य के रूप में प्रदान की गई।
  • ई-वेस्ट के प्रतिवर्ष उत्पन्न होने के सही आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु मंडल द्वारा एन्वायरनमेंट प्रोटेक्शन ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (ई.पी.टी.आर.आई.), हैदराबाद के साथ एग्रीमेंट किया गया है। यह संस्थान राज्य के पाँच शहरों में ई-वेस्ट इन्वेन्टराईजेशन हेतु स्टडी कर राज्य में प्रतिवर्ष उत्पन्न ई-वेस्ट की मात्रा का आकलन करेगा। इसी प्रकार प्लास्टिक वेस्ट हेतु भी एक संस्थान द्वारा इन्वेन्टराईजेशन का कार्य किया जा रहा है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2