लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 03 Feb 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

ग्रामोद्योग मंत्री ने किया हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

2 फरवरी, 2022 को छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के अंतर्गत ग्राम कोड़िया में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया और 80 हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस हथकरघा केंद्र में प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में कुल 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की समय-सीमा 4 माह की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षु बुनकर को 500 रुपए की मासिक छात्रवृत्ति और 15,000 रुपए का करघा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक सत्र में 6.8 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। 
  • इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कुम्हार हितग्राहियों को 13 लाख 20 हजार रुपए के 80 इलेक्ट्रिक चाक का वितरण भी किया, जिससे कुम्हार हितग्राही टेराकोटा, दीये, गुल्लक और विभिन्न तरह के मिट्टी की कलात्मक-सजावटी सामग्री का निर्माण कर अपने जीवन का निर्वहन आसानी से कर सकेंगे। 
  • इससे ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और कुम्हार आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे। मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर आम नागरिक भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखा रहे हैं और भविष्य में मिट्टी के उत्पादों का चलन बढ़ेगा। 
  • यह प्रशिक्षण केंद्र एक प्रभावी शुरुआत है और इससे न केवल कला और कौशल में निखार आएगा, बल्कि रोजगार में भी वृद्धि होगी। इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ अपने भविष्य के लिये एक बेहतर दिशा तय कर सकेंगे। 
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर केवल 2.1 प्रतिशत है, भविष्य में इसे और कम करने के लिये राज्य शासन द्वारा अन्य सकारात्मक कदम भी उठाए जाएंगे। ऐसे प्रशिक्षण केंद्र और भी खोले जाएंगे, जिससे छत्तीसगढ़ के युवा स्वावलंबी हो सकें और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2