उत्तराखंड Switch to English
रबी कृषक महोत्सव
चर्चा में क्यों?
2 जनवरी, 2022 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र झबरेडा मंडी परिसर में कृषि विभाग, उत्तराखंड द्वारा आयोजित रबी कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 13 योजनाओं का लोकार्पण तथा 121 योजनाओं का शिलान्यास किया।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई घोषणाएँ भी कीं, जिसके तहत झबरेडा में मिनी स्टेडियम और रोडवेज बस अडन्न स्थापित किया जाएगा।
- कस्बा झबरेडा में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ग्राम सालियर में हाईवे के समीप एक तिकोना आईलैंड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
- मंगलौर देवबंद रोड पर मंडी तिराहे के समीप एक तिकोना आईलैंड पर एनएचएआई की एनओसी मिलने के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
- किसानों का मंडी शुल्क के संबंध में परीक्षण किया जाएगा। किसानों की कटी हुई आर.सी. समाप्त किये जाने के संबंध में विचार किया जायेगा।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषक निर्मला एवं देशराज सैनी को राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत 15 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
Switch to English