हरियाणा Switch to English
हरियाणा में बनाई जाएगी एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास नागरिक एवं उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने चंडीगढ़ में नागरिक एवं उड्डयन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश में एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई जाएगी जिससे राज्य में स्पोर्ट्स टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख बिंदु
- उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई देश की पहली ‘नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी’ का अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई जाएगी जिसमें प्रतिभागियों को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके, जिससे प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
- राज्य में एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू होने के बाद स्पोर्ट्स टूरिज्म का भी विकास होगा और युवाओं के लिये रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
- एयर स्पोर्ट्स के अंतर्गत एयर रेसिंग, एरोबैटिक्स, एयरोमॉडलिंग, हैंग ग्लाइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटरिंग और स्काई डाइविंग जैसे कई अन्य खेल आते हैं। इन खेलों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ भी होती हैं।
- हरियाणा भी भौगोलिक क्षेत्र और अलग-अलग क्षेत्रों में साफ मौसम की स्थितियाँ एयर स्पोर्ट्स के लिये उपयुक्त है।
- एयर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से प्रदेश सरकार को न सिर्फ सीधा रेवेन्यू आएगा बल्कि ट्रैवेल ग्रोथ, टूरिज्म, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय रोज़गार में भी वृद्धि होगी। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि अन्य खेलों की तरह हरियाणा राज्य एयर स्पोर्ट्स हब बने।
- विदित हो कि भारत अभी ऐसी किसी प्रतियोगिता में स्थायी तौर पर हिस्सा नहीं लेता लेकिन केंद्र सरकार की इस पहली बार बनी नई नीति के कारण जल्द ही भारत इन खेलों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकता है। भारत में युवाओं की एक बड़ी संख्या है जिनका रुझान रोमांचक खेलों और उड़ान संबंधी खेलों में बढ़ रहा है।
Switch to English